Type Here to Get Search Results !

Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024 | मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती

Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024 | मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती

मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women) के संचालन हेतु संविदा स्वीकृत पदों में नियुक्ति हेतु विज्ञापन की अंतिम तिथि 10.01.2024

राज्य स्तरीय हब हेतु जिले मे 06 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु आवेदन दिनांक 10.01.2024 कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.mohla-manpur-ambagarh chowki.cg.gov.in व कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय हब हेतु जिले मे 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। जिसमें 06 पदो हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 10.01.2024 है, विज्ञापित पदों का विवरण निम्नानुसार है -


Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024 | मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती


Name of The Department of Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग) 
जिला - मोहला-मानपुर-अं.चौकी (छ.ग.)

दूरभाष कमांक : 07747-299034, 
Email ID - dwcd.mohla@gmail.com


Name of Vacant Post in Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy 2024

जिला मिशन समन्वयक

जेन्डर विशेषज्ञ

वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ

कार्यालय सहायक

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PMMVY

मल्टी टास्क स्टाफ

Number of Vacancy in Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Govt Jobs 2024

कुल पदों की संख्या  -  6 


Types of Vacancy in Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Bharti 2024

संविदा 

Qualifications for Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Job 2024

दसवीं 
कंप्यूटर 
ग्रेजुएट 
पोस्ट ग्रेजुएट 


Age Limit for Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024

45 वर्ष 


Last Date For Appliction of Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Vacancy 2024

 10.01.2024

How To Apply For Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन पत्र दिनांक 10.01.2024 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-मोहला-मानपुर-अं. चौकी (छ.ग. ) मे निर्धारित तिथि तक प्राप्त होने पर ही मान्य किया जावेगा, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा। आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित आवेदनों ही स्वीकार किये जावेंगे।

Application Fees For Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Sarkari Naukri 2024

अनारक्षित  - 00
अन्य पिछड़ा वर्ग  -00
अनुसूचित जाति   -00
अनुसूचित जनजाति   -00
महिला   -00
दिव्यांग   -00
ईडब्ल्यूएस  -00
भूतपूर्व सैनिक  00


Terms And Conditions For Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024

आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर ले तथा विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेंजे। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी।

उपरोक्तानुसार आर्हता के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएगें तथा अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार करते हुए वॉक-इन-इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा (आवश्यक हो तो) के आधार पर चयन की प्रकिया की जाएगी। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता नहीं दी जावेगी। केवल विशेष प्रकरण में योग्य आवेदक न मिलने पर ही संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुमति के उपरांत ही अनिवार्य न्यूनतम अनुभव में शिथिलता दी जा सकेगी।

आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट // कोरियर के माध्यम से ही निर्धारित की गयी तिथि तक स्वीकार किए जाएगें।

कौशल परीक्षा/वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता देय नहीं होगा।

योजना के अंतर्गत एकमुश्त संविदा वेतन पर नियुक्त कर्मी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 से शासित होगे तथा इन नियमों का पालन करने बाध्य होंगे।

वॉक इन इन्टरव्यू / कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे। जिन पदों पर दोनों रखा जाना है, वहां दोनो में 10-10 अंक होंगे।

अभ्यर्थियों के चयन मेरिट सूची मे समान अंक होने की दशा मे उम्र मे वरिष्ठता के आधार पर चयन में वरीयता दी जावेगी।

टीप :- अभ्यार्थी अपने स्नातक / स्नातकोत्तर मार्कशीट ग्रेड में होने पर महाविद्यालय / विश्वविद्यालय से ग्रेड का प्राप्तांक एवं पूर्णाक की सत्यापित प्रति अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न करेंगे।


इन कर्मियों को अवकाश सुविधा राज्य में प्रचलित छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 यथा संशोधित मे संविदा कर्मियों को देय सुविधा के अनुसार दिया जावेगा। विशेष परिस्थितियों पर आवश्यकता होने पर कही यात्रा में भेजे जाने पर अथवा प्रशिक्षण पर भेजे जाने की दशा में यथोचित स्वीकृति के उपरांत समकक्ष पद के अनुरूप यात्रा भत्ता देय होगा।









Cg Mohla Manpur Ambagarh Chowki Recruitment 2024 | मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती, mohla manpur job vacancy 2024

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom