Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी में अतिथि शिक्षक, पीजीटी, टीजीटी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
निश्चित मानदेय पर Walk in Interview के माध्यम से अतिथि शिक्षक भर्ती वेबसाईड में अपलोड के संबंध में।
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथरीडीह, विकास खण्ड नगरी, जिला धमतरी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थाई रूप से निर्धारित मानदेय (प्रति कालखण्ड) पर अतिथि शिक्षकों कों दिनांक 03.01.2024 को Walk in Interview के माध्यम से अतिथि शिक्षक की भर्ती किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाना है।
जिला स्तरीय समिति धमतरी के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छ.ग. राज्य आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत जिला धमतरी में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथरीडीह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से निश्चित मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों (फेश अभ्यर्थी / सेवानिवृत्त शिक्षकों) की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थी से दिनांक 03.01.2024 को Walk in Interview के माध्यम से "प्रतिकालखंडवार" आधार पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाना है। पदवार निम्नलिखित 04 रिक्त पदों हेतु Walk in Interview समय प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दस्तावेज परीक्षण एवं दोपहर 12.30 बजे से 5.00 बजे तक पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
विभाग का नाम
Name of The Department of Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
कार्यालय सहायक आयुक्त/सचिव, जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति,
जिला-धमतरी (छ०ग०)
E-Mail. tribal.dhamtari@gmail.com,
tribal.dmt@gmail.com
Phone No.- 07722-232142,
Fax No.- 07722-232143
रिक्त पदों के नाम
Name of Vacant Post in Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
अतिथि शिक्षक
पीजीटी
टीजीटी
रिक्त पदों की संख्या
Number of Vacancy in Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
कुल पदों की संख्या - 4
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
Types of Vacancy in Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
संविदा
योग्यता
Qualifications for Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
i. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ गणित विषय के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य
होगा।
(1) TGT:-
ii. राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Paper-II) या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper-II) में पात्रता।
iii. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डी.एड. या समकक्ष डिग्री।
(2) PGT :-
i. न्यूनतम 50 प्रतिषत अंको के साथ कम्प्यूटर विषय के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण
होना अनिवार्य होगा।
ii. राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Paper-II) या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper-II) में पात्रता।
iii. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या समकक्ष डिग्री।
3 वांछनीय योग्यता :-
i. हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता। जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा घोषणा पत्र में सत्यापित करना होगा।
ii. शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव
वेतनमान
Salary Details for Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
नियमानुसार
उम्र सीमा
Age Limit for Cg District Dhamtari Sarkari Naukri 2024
फ्रेश अभ्यर्थी शिक्षक
(अ) पी.जी.टी. और टी.जी.टी. के लिए-01 अप्रैल 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।
सेवानिवृत्त शिक्षक
(अ) सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए - अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष (01 अप्रैल 2023 की स्थिति में)
होगी। किन्तु वह आवासीय व्यवस्था में काम करने के लिए चिकित्सकीय रूप से पूर्ण स्वास्थ्य एवं सक्षम हो। चिकित्सा-सह-फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
परीक्षा तिथि
Exam Date of Cg District Dhamtari Recruitment 2024
03.01.2024
आवेदन की अंतिम तिथि
Last Date For Appliction of Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
03.01.2024
आवेदन कैसे करें
How To Apply For Cg District Dhamtari Bharti 2024
ऑफलाइन
सभी अतिथि शिक्षकों का चयन दिनांक 03.01.2024 को Walk in Interview के माध्यम से किया जावेगा।
आवेदन शुल्क
Application Fees For Cg District Dhamtari Vacancy 2024
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
चयन प्रक्रिया
Selection Process For Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024
उक्त दिनांक को इच्छुक एवं पात्र आवेदक विज्ञापन में दर्शित वांछित योग्यता संबंधी सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथरीडीह, विकास खण्ड नगरी, जिला धमतरी में उपस्थित होंगे। तत्पश्चात् जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण एवं मूल्यांकन किया जाकर मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षकों का चयन किया जावेगा।
यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी व केवल शैक्षणिक सत्र 2023-24 की समाप्ति तक मान्य होगी। उपरोक्त साक्षात्कार के आधार पर मूल्यांकन कर शिक्षकों की चयन सूची बनाई जावेगी तथा चयन सूची को जिला स्तरीय वेबसाईट पर अपलोड किया जावेगा।
👇👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇👇
Cg District Dhamtari Govt Jobs 2024 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी में अतिथि शिक्षक, पीजीटी, टीजीटी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, Chhattisgarh Govt Jobs
0 Comments