Type Here to Get Search Results !

Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024 | बिलासपुर के बिलासा कन्या स्नातकोत्तर कॉलेज में रिक्त पदों पर भर्ती

Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024 | बिलासपुर के बिलासा कन्या स्नातकोत्तर कॉलेज में रिक्त पदों पर भर्ती

अपर संचालक, उच्च शिक्षा संचालनालय अटल नगर, नवा रायपुर का पत्र क्र. 504/126/आउशि./राज. स्था. /2023 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 10.07.2023 के परिपालन में शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में सत्र 2023-24 के लिए महाविद्यालय में प्राध्यापक रसायनशास्त्र के रिक्त पद के विरुद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति के लिए दिनांक 15.12.2023 को सायं 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता हैं। इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के साथ स्वयं का फोटो लगाकर समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ ए-4 साईज पेपर में आवेदन महाविद्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र में विषय का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक है। अपूर्ण आवेदन स्वमेव निरस्त माना जावेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।


Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024 | बिलासपुर के बिलासा कन्या स्नातकोत्तर कॉलेज में रिक्त पदों पर भर्ती


Name of The Department of Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.)

B+ NAAC

website- http://bilasagirlscollege.ac.in

email-bilasagiriscollege_bilaspur@rediffmail.com

Ph No./Fax-07752-224249

Name of Vacanct Post in Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024

अतिथि व्यख्याता

Number of Vacancy in Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024

कुल पदों की संख्या  -  1 



Types of Vacancy in Bilaspur Bilasa Kanya PG College Job 2024

अंशकालीन 

Qualifications for Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024

अतिथि व्यख्याता की भर्ती निम्न शर्तों के अधीन होगी-

1. अतिथि व्यख्याता का चयन छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा निधारित मापदण्डों के अनुरुप प्रावीण्यता (वरीयता) के आधार पर किया जावेगा। संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। अजा. एवं अ.ज.जा. के आवेदकों के अंको का न्यूनतम प्रतिशत 50 होगा

2. नेट/स्लेट/पी.एच-डी./ एम.फिल योग्यताधारी आवेदकों को नियमानुसार वरीयता दी जावेगी। 3 . शास. महाविद्यालय में अतिथि व्यख्याता के रुप में अध्यापन अनुभव के लिये छ.ग. शासन उच्च शिक्षा द्वारा

निर्धारित मेरिट अंक देय होगा।

4. अध्यापन कार्य हेतु मानदेय राशि, प्रति पीरियड 300/- प्रतिदिन अधिकतम 1200/- एवं प्रतिमाह अधिकतम 31200/- के सिलिंग के अधीन देय होगा। 5. शासन द्वारा महाविद्यालय में संबंधित विषय में नियमित नियुक्ति / स्थानांतरण द्वारा प्राध्यापक / सहा.प्राध्यापक

Salary Details for Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024

31200 रूपये प्रतिमाह 

Age Limit for Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024

40 वर्ष 


Last Date For Appliction of Bilaspur Bilasa Kanya PG College Bharti 2024

15.12.2023

How To Apply For Bilaspur Bilasa Kanya PG College Vacancy 2024

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
महाविद्यालय में जाकर जमा करें 

Application Fees For Bilaspur Bilasa Kanya PG College Jobs 2024

निःशुल्क 

Terms And Conditions For Bilaspur Bilasa Kanya PG College Recruitment 2024

पदांकन किये जाने पर नियुक्ति (अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था) तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जावेगीयह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है। अतिथि व्याख्याता की सेवा केवल अध्यापन कार्य (सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक) के संपादन तक होगी। प्रायोगिक विषयों में व्याख्याता प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने का भी दायित्व निभायेगा। 6.

चयनित अतिथि व्यख्याता को इस आशय का शपथ पत्र कि उसके विरुद्ध पुलिस या न्यायालय में कोई आपराधिक प्रकरण विचारधीन नहीं है, साथ ही वह किसी अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय/अशासकीय सेवा में नहीं है, प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

अतिथि व्याख्याता को सत्र 2023-24 में केवल अध्यापन कार्य के संपादन हेतु प्राचार्य सकेंगेआवश्यकतानुसार रख किसी भी अतिथि व्याख्याता का अध्यापन कार्य एवं व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा तो उसकी सेवायें समाप्त कर दी जायेगी और प्रावीण्य (वरीयता) सूची के अगले क्रम के अभ्यर्थी कों अध्यापन कार्य के लिए अवसर दिया जाएगा।

विभागाध्यक्ष / प्रभारी प्राध्यापक के निर्देशानुसार ऑफ-लाइन एवं ऑन-लाइन अध्यापन करना होगा। 

अतिथि व्याख्याता की सेवाएँ भविष्य में नियमितिकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही वे अधिमानिक बर्ताव (Preferential Treatment) के हकदार होंगे।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom