Type Here to Get Search Results !

Revised exam result and e-certificate of Chhattisgarh Vyapam Teacher Eligibility Test (TET22) released

Revised exam result and e-certificate of Chhattisgarh Vyapam Teacher Eligibility Test (TET22) released

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई-सर्टिफिकेट जारी करने के संबंध में

छ.ग. व्यापमरायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का आयोजन दिनांक 18.09.2022 को किया गया तथा दिनांक 21.10.2022 को परीक्षा परिणाम व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर प्रदर्शित किया गया था।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) के ऑनलाइन आवेदन में जाति / श्रेणी में हुई त्रुटि को सुधारने हेतु, उक्त परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर की। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों की आवेदन में त्रुटि सुधार करते हुए, संशोधित परीक्षा परिणाम और ई-सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर वेबसाइट का अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।


Revised exam result and e-certificate of Chhattisgarh Vyapam Teacher Eligibility Test (TET22) released


विभाग 

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, 
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक
सेक्टर-19, अटल नगर, 
नवा रायपुर (छ.ग.)-492002 
Phone No.- 0771-2972780
Fax No.2972782
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in


नियम एवं शर्तें 

TE122 परीक्षा के सम्बंध में जाति/निवास/नाम आदि में संशोधन मान. उच्च न्यायालयबिलासपुर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में पारित आदेश के परिपालन में किया जा रहा है। त्रुटि सुधार के सम्बंध में व्यापम के परीक्षा निर्देश स्पष्ट है। व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी किसी भी परीक्षा में यथा दिनांक को स्थापित / पारित परीक्षा निर्देशों के आधार पर परीक्षा आयोजित की जायेगी । अतः इसे आगामी परीक्षाओं के लिए उदाहरण के रूप में संदर्भित न किया जावे ।

अन्य अभ्यर्थी जिनके पक्ष में न्यायालय ने फैसला दिया है और उन्होंने अपने दस्तावेज व्यापम के कार्यालय में जमा कर दिये हैं उनका भी त्रुटि सुधार एवं संशोधित परिणाम जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।

संलग्न - उपरोक्तानुसार (16 अभ्यर्थियों की सूची) ।











Revised exam result and e-certificate of Chhattisgarh Vyapam Teacher Eligibility Test (TET22) released, cg vyapam tet result and certificate released
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom