Type Here to Get Search Results !

GOVERNMENT JOBS IN KONDAGAON GOVT DEPARTMENT : कोंडागांव के शासकीय विभाग में सरकारी नौकरी हेतु वेकेंसी

GOVERNMENT JOBS IN KONDAGAON GOVT DEPARTMENT : कोंडागांव के शासकीय विभाग में सरकारी नौकरी हेतु वेकेंसी

कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ रायपुर का आदेश क्रमांक/श.का./201 / 2023 / 2692 नवा रायपुर दिनांक 05.07.2023 के द्वारा स्वीकृत स्टॉफिंग पैटर्न के तहत मॉ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोण्डागांव में ईथेनॉल संयंत्र में निम्नाकिंत रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन दिनांक 06/10/2023 से 27/10/2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से माँ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोण्डागांव, जिला कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक 01, जिला कोण्डागांव के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते है


GOVERNMENT JOBS IN KONDAGAON GOVT DEPARTMENT : कोंडागांव के शासकीय विभाग में सरकारी नौकरी हेतु वेकेंसी


GOVERNMENT JOBS IN KONDAGAON GOVT DEPARTMENT : कोंडागांव के शासकीय विभाग में सरकारी नौकरी हेतु वेकेंसी

विभाग 

कार्यालय मॉ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण 
एवं विपणन सहकारी समिति मर्या. कोण्डागांव


रिक्त पदों के नाम 

Distillery manager
shift incharge
quality control officer
medical officer
security incharge

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  8 

आवेदन की अंतिम तिथि 

 27/10/2023

आवेदन कैसे करें  

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27/10/2023 कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक होगी। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा



नियम एवं शर्तें 

उक्त पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति निम्न शर्तो के अधीन किया जावेगाः-

उक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं विज्ञापन में उल्लेखित संबंधित अनुभव होना अनिवार्य है

प्रत्येक आवेदित पद हेतु आवेदन पत्र पृथक-पृथक लिफाफे में उपरोक्तानुसार पद का उल्लेख करते हुये प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेंगाएक ही आवेदन पत्र में एक से अधिक पद उल्लेखित होने पर आवेदक द्वारा प्रथमतः

उल्लेखित पद हेतु आवेदन स्वीकार किया जावेंगा

जन्मतिथि की प्रमाणिकता हेतु हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें।

ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय / अर्द्धशासकीय / निजी संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख के इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अनुमति/अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा

चयन प्रक्रिया 

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा

उपसमिति द्वारा तैयार की गई चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट क्रम सूची में से कमवार ही रिक्त स्थानों पर नियुक्तियां की जायेंगी

निर्धारित योग्यता में प्राप्तांक का (80%) अंक एवं साक्षात्कार का अंक (अधिकतम 20 अंक) इस प्रकार कुल 100 अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा तदानुसार नियुक्ति की जायेंगी ।

साक्षात्कार के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग और अभ्यर्थियों के चयन सूची के संबंध में चयन समिति (स्टॉफ उपसमिति) द्वारा निर्णय अंतिम होगा। चयन समिति द्वारा निर्धारित संख्या में वांछित शौक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के आधार पर प्रत्येक पद हेतु 10-10 अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा।

नोटः- 1. साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची https://kondagaon.gov.in में अपलोड की जाएगी। अतः अभ्यर्थी इस वेबसाइट को चेक करते रहें।

साक्षात्कार के लिए पृथक से कोई पत्राचार / इंटरव्यू कॉल नहीं किया जाएगा।

साक्षात्कार के लिए निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व स्वयं के व्यय पर निर्धारित केन्द्र (समिति कार्यालय) में उपस्थित होना होगा, विलंब से उपस्थित होने पर साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में साक्षात्कार एक से अधिक पाली में ली जा सकेगी।

समान अंकों की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ को साक्षात्कार हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा, तथा जन्मतिथि समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जिस अभ्यर्थी का नाम पहले आयेगा, उसे साक्षात्कार हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा।









GOVERNMENT JOBS IN KONDAGAON GOVT DEPARTMENT : कोंडागांव के शासकीय विभाग में सरकारी नौकरी हेतु वेकेंसी, KONDAGAON GOVERNMENT JOB VACANCY RECRUITMENT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom