CG CLASS TWO THREE AND FOURTH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 113 पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों हेतु विज्ञापन का प्रकाशन बाबत
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा का सूचना पत्र क्रमाक/मुचि.अ./एन.एच.एम. / एच.आर./2023 / 9720 कोरबा, दिनांक: 3/10/2023 द्वारा जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर विज्ञापन प्रकाशित की जाती है। उक्त रिक्त संविदा पदों पर पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 18/10/2023 की संध्या 5:30 बजे तक आवेदन पत्र आमांत्रित किए जाते है।
उक्त विज्ञापन का विवरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है एवं जिला कोरबा के वेबसाइट www.korba.gov.in में उपलब्ध है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
CG CLASS TWO THREE AND FOURTH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 113 पदों की वेकेंसी
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. रायपुर के पत्र कमांक / एनएचएम / एच.आर./2020/ NS-1596/3643 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 14.02.2020 के परिपालन में आर.ओ. पी. 2023-24 में स्वीकृत पदों एवं मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. रायपुर के पत्र क्रमांक / एनएचएम / एच.आर./2023/एन.एस. -436/427 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 12.05.2023 तथा मिशन संचालक स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक NSICPHC/2021/NS-836/2633 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 10.12.2021 के अनुसार कोरबा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त संविदा पदो की भर्ती हेतु क्रमांक 01 से 27 तक के लिये इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 18/10/2023. की संध्या 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा में आमंत्रित किया जाता हैनिर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला - कोरबा (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
Programme
Associate- PHN
MO- AYUSH
Physiotherapist
Lab Supervisor
Nursing Officer- SNCU
Nursing Officer - NBSU
Nursing Officer-
ICU Nursing Officer- NMHP
Pharmacists
Laboratory Technicians
Laboratory Technicians DPHL
TBHV
X-Ray Technician
от Technicians
Sangwari DEO 1st
Sangwari DEO 2nd
2nd ANM
JrSecretrial Assistant
JrSecretrial Assistant
Ophthalmic Assistant
Lab Attendent
Security Personal
Class-IV
Staff Nurse
MPW (M)
JrSecretrial Assistant
Class 4
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 113
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन निर्धारित प्रारूप में पूर्णतः भरकर बंद लिफाफे में दिनांक 18/10/2023 तक पंजीकृत डाक (सीड पोस्ट अथवा रजिस्ट्री) के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगेअंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगाकिसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
आवेदन शुल्क
प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा NRHM AC 33572517488 KORBA के नाम से जो अदाकर्ता एस.बी.आई. बैंक मुख्य शाखा आई.एफ.एस.सी. कोड SBIN0000540 जारी डी.डी. (डिमांड ड्राफ्ट) बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा, जो वापसी योग्य नहीं होगा
CG CLASS TWO THREE AND FOURTH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 113 पदों की वेकेंसी
नियम एवं शर्तें
आवेदक द्वारा विज्ञापित पदों में से एक से अधिक पद हेतु पृथक पृथक आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) एवं कार्यक्रम का नाम (Name of Programme) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category) स्पष्ट रूप से
उल्लेख करें, अन्यथा आवेदन निरस्त माना जायेगा।
3आवेदक आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाखा-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रजगामार रोड कोसाबाड़ी चौक, जिला कोरबा छ.ग. पिनकोड- 495677 छ.ग. के नाने प्रेषित करें।
4. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण भरे हुए आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा। 5. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
6. 01 जनवरी 2023 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु तथा 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु होना चाहिए. आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जायेगी
7. Security Personnel पद हेतु आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होगी तथा अ.जा. एवं अजजा वर्ग के अभ्यार्थियों
हेतु 5 वर्ष की छूट होगी। 8. छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ/204/2014/आ.प्र./१-३ नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 के अनुसार संगत दिव्यांगता / निःशक्तता के कम से कम 40 प्रतिशत रूप से ग्रस्त व्यक्ति ही आरक्षण के लाभ हेतु पात्र होंगे। द्वितीय ए.एन.एम. एन.एच.एम. एम. पी. डब्ल्यू हेतु OL (एक पैर) OA (एक हाथ) दिव्यांग / निःशक्तजन ही पात्र होंगे जो व्यक्ति आरक्षण लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता / निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
CG CLASS TWO THREE AND FOURTH VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ में द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 113 पदों की वेकेंसी, HEALTH DEPARTMENT DISTRICT KORBA JOB
0 Comments