BIJAPUR COLLECTOR OFFICE RECRUITMENT : बीजापुर कलेक्टर ऑफिस में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छ.ग. के पत्र क्रमांक / 6132/मबावि/सावि/ 2023-24 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 20.09.2023 के तहत मिशन शक्ति अंतर्गत आने वाली समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिले में जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women) स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई हैइस हेतु जिले में संविदा/एकमुश्त वेतन के 08 पदों का प्रावधान है।
BIJAPUR COLLECTOR OFFICE RECRUITMENT : बीजापुर कलेक्टर ऑफिस में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती
विभाग
कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर (छत्तीसगढ)
महिला एवं बाल विकास शाखा
रिक्त पदों के नाम
जिला मिशन समन्वयक
जेन्डर विशेषज्ञ
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
कार्यालय सहायक
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PMMVY
मल्टी टास्क स्टाफ
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या -
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
उक्त पदों की पूर्ति किए जाने हेतु योग्यता धारित करने वाले अभ्यर्थियों से दिनांक 05.10.2023 से 20.10.2023 तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट के माध्यम जिला कार्यक्रम अधिकारी, कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग शाखा) जिला बीजापुर (छ.ग.) में आमंत्रित किया जाता हैविज्ञापन संबधित विस्तृत जानकारी जिले के वेब साईट www.bijapur.gov.in पर देखी जा सकेगी
नियम एवं शर्तें
मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तर पर जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (DHEW- District Hub for Empowerment of Women) में आदर्श मानव संसाधन की संरचना तथा उनकी योग्यता का निर्धारण मिशन शक्ति के दिशा निर्देश में उल्लेखित हैतद्नुसार उक्त पदों पर योजना अंतर्गत निर्धारित संविदा वेतन पर भारत शासन द्वारा दी जा रही सहायता तक यह पद स्वीकृत है
पदों हेतु वेतन संबंधी विवरण क्रमांक 1 की सारिणी के कॉलम 4 में उल्लेखित हैयोजना अवधि में नियुक्त कर्मियों को मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिरण केन्द्र (HUB) के प्रावधान के अनुसार एकमुश्त संविदा वेतन देय होगा तथा संविदा वेतन के अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन / भत्ते की पात्रता नहीं होगी
इन कर्मियों को अवकाश सुविधा राज्य में प्रचलित छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 यथा संशोधित में संविदा कर्मियों को देय सुविधा के अनुसार दिया जावेगाविशेष परिस्थितियों पर आवश्यकता होने पर कही यात्रा में भेजे जाने पर अथवा प्रशिक्षण पर भेजे जाने की दशा में यथोचित स्वीकृति के उपरांत समकक्ष पद के अनुरूप यात्रा भत्ता देय होगा
BIJAPUR COLLECTOR OFFICE RECRUITMENT : बीजापुर कलेक्टर ऑफिस में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती, BIJAPUR MAHILA BAL VIKAS VIBHAG BHARTI
0 Comments