Type Here to Get Search Results !

KABIRDHAM JILA PANCHAYAT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला पंचायत में भर्ती के लिए वेकेंसी सूचना

KABIRDHAM JILA PANCHAYAT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला पंचायत में भर्ती के लिए वेकेंसी सूचना

आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम हेतु Aspirational Block Fellow की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू की सूचना प्रकाशन बाबत् ।


जिला कबीरधाम हेतु आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के लिए Aspirational Block Fellow 01 पद की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाने की सूचना



कबीरधाम जिला हेतु आकांक्षी ब्लॉक फेलो की नियुक्ति हेतु

Mission DirectorAspirational District & Block Programme, NITI Aayog, Govt. of India के circular on Key Initative under Aspirational Blocks Progremme दिनांक- 25.08.2023 में निहित शर्तों के अनुरूप कबीरधाम जिला में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम हेतु Aspirational Block Fellow की 01 वर्ष के लिए पूर्णतः अस्थायी तौर पर नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन विहित प्रपत्र में निम्न रूपेण आमंत्रित किया जाता है


KABIRDHAM JILA PANCHAYAT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला पंचायत में भर्ती के लिए वेकेंसी सूचना


KABIRDHAM JILA PANCHAYAT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला पंचायत में भर्ती के लिए वेकेंसी सूचना

विभाग 

कार्यालय जिला पंचायत कबीरधाम, छ.ग.

Phone 07741-232895
Fax No. 07741-232987
E-Mail: zp-kawardha.cg@nic.in 

रिक्त पदों के नाम 

आकांक्षी ब्लॉक फेलो


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 


अनिवार्यता / योग्यता 

स्नातकोत्तर उत्तीर्ण (किसी भी विषय में )

वेतनमान 

55000 /- प्रतिमाह स्टायपंड


आवेदन की अंतिम तिथि 

26.09.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन  
जिला कबीरधाम में आकांक्षी विकासखण्ड फेलो के 01 पद की भर्ती हेतु दिनांक 26.09.2023 को प्रातः 09 से 12 बजे तक जिला पंचायत कबीरधाम में Walk In Interview आयोजित हैआवेदन प्रपत्र एवं नियुक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.kawardha.gov.in पर उपलब्ध है

नियम एवं शर्तें 

1. यह भर्ती निःशुल्क रहेगी 

2. इन पदों की भर्ती वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से किया जायेगा

3. उपरोक्त पदों पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल / संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन फार्म के साथ अनिवार्यतः संलग्न करें एवं मूल प्रमाण पत्र साथ में लावें 

4. आवेदक को हिंदी, अंग्रेजी बोलना एवं लिखना आना चाहिए ।

5. आवेदक को डाटा विश्लेषण एवं प्रस्तुती कौशल (Presentation 6. सोशल मीडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए।

7. परियोजना प्रबंधन कौशल होना चाहिए ।

8. उक्त पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना एवं मुख्यालय में निवास करना अनिवार्य होगा।

9. मर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर जिला कबीरधाम को होगा जो सभी आवेदकों के लिए बाध्यकारी होगा 

10. यह भर्ती नियुक्ति दिनांक से 01 वर्ष के लिए होगी

11. आवेदक को नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए दिनांक 26/09/2023 समय प्रातः 9 से 12 बजे तक जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन कराना अनिवार्य होगासमय अवधि के बाद उपस्थित अभ्यर्थी को मान्य नहीं किया जायेगा

12. चयन प्रक्रिया के दौरान अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तत्काल आपके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जावेगा । 

13. उक्त चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।

14. Walk-in-interview के समय निम्न अभिलेखो की मूलप्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है-









KABIRDHAM JILA PANCHAYAT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला पंचायत में भर्ती के लिए वेकेंसी सूचना, CHHATTISGARH JILA PANCHAYAT VACANCY IN 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom