CHHATTISGARH VYAPAM SAHKARI BANK RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक में 46 पदों पर व्यापम द्वारा भर्ती
कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं अंबिकापुर में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रदत्त अनुमति के आधार पर निम्नलिखित पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर के वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं:-
साथ ही कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ द्वारा पत्र क्र. / साख- 2 / न.क्र. -186/2023/3264 दिनांक 23.08.2023 के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया हैउपरोक्त प्रदत्त अनुमति के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं अंबिकापुर में निम्नलिखित पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर के वेबसाईट https: // vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं-
CHHATTISGARH VYAPAM SAHKARI BANK RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक में 46 पदों पर व्यापम द्वारा भर्ती
विभाग
छ.गराज्य सहकारी बैंक मर्यादित,
रायपुर मुख्यालय “सहकार भवन”,
प्लॉट नं.-74, सेक्टर-24, अटल नगर, नवा रायपुर (छ. ग.) 492002
Website: www.cgapexbank.com Email: cg.apexbank.ho@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
कनिष्ठ प्रबंधक (आई.टी / प्रोग्रामर )
कनिष्ठ प्रबंधक
(कन्सट्रक्शन / मेन्टेनेन्स)
कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग ( कृषि विशेषज्ञ)
कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई. टी. विशेषज्ञ)
उप प्रबंधक उपयंत्री
उप प्रबंधक (प्रोग्रामर )
सहायक प्रबंधक
(सहायक प्रोग्रामर )
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 46
रिक्त पदों के प्रवृत्ति
अनिवार्यता / योग्यता
प्रथम श्रेणी में एम.सी.ए.
बी.ई.
बी.टेक.कम्प्यूटर एप्लीकेशन
कम्प्यूटर साईंस
इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन
सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में स्नातक
द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर
एग्रीकल्चर में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर
प्रथम श्रेणी में एम.सी.ए./बी.ई./बी.टेक.
(कम्प्यूटर साईंस / इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी /
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन)
प्रथम श्रेणी में MCA/BE/B.Tech
(कम्प्यूटर साईंस / इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन)
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन करें आवेदन
आवेदन शुल्क
निःशुल्क
CHHATTISGARH VYAPAM SAHKARI BANK RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक में 46 पदों पर व्यापम द्वारा भर्ती
नियम एवं शर्तें
अंतर्गत मुख्यालय, क्षेत्रीय / नोडल कार्यालय, बैंक की शाखाओं में की जावेगी 10. विज्ञापित पदों पर नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जायेगी। परीवीक्षावधि के दौरान सेवायुक्त का कार्य एवं आचरण संतोषजनक पाए जाने पर नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा परीवीक्षावधि की समाप्ति के पश्चात् सेवायुक्त को चयनित पद पर नियमित किया जा सकेगा। परीवीक्षावधि में सेवायुक्त का कार्य एवं आचरण संतोषजनक न पाए जाने पर अथवा अन्य कारणों से पदों के निरस्तीकरण की स्थिति में नियोक्ता बैंक द्वारा परीवीक्षा पर कार्यरत सेवायुक्त की सेवाएं लिखित आदेश द्वारा समाप्त की जा सकेगी
सीधी भर्ती के पदों पर चयन किये जाने वाले सेवायुक्तों के साथ बैंक द्वारा एक बंधन - पत्र का निष्पादन अनिवार्यतः किया जायेगा, जिसमें सेवा की समस्त शर्तों के साथ इस आशय का शपथ पत्र अनिवार्य रूप से देना होगा कि उन्हें विज्ञापन में प्रकाशित वेतनमान संबंधी कंडिका निःशर्त स्वीकार होगी।
ऑन लाईन आवेदन में दी गई जानकारी की समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियां एवं स्व प्रमाणित छायाप्रतियां दस्तावेजों के परीक्षण / साक्षात्कार / नियुक्ति के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत कर्मचारियों को नियोक्ता के अनापत्ति
प्रमाण-पत्र नियुक्ति के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
भर्ती प्रक्रिया संशोधित करने / विलोपित करने एवं उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार नियोक्ता बैंक के पास सुरक्षित रहेंगें।
सभी संशोधन / शुद्धि पत्र सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़ शासन / छ. ग. राज्य सहकारी बैंक / व्यापम की अधिकृत वेबसाइट पर ही अपलोड की जावेगी 16. नियोक्ता बैंक को कागजी आवेदन और अन्य प्रलेखों की प्रतियाँ मान्य नहीं होगी।
CHHATTISGARH VYAPAM SAHKARI BANK RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक में 46 पदों पर व्यापम द्वारा भर्ती, VYAPAM SAHAKARI BANK VACANCY 2023, VYAPAM JOBS
0 Comments