Type Here to Get Search Results !

CG TEACHING AND NON TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली शिक्षा विभाग में कुल 18 पदों की वेकेंसी

CG TEACHING AND NON TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली शिक्षा विभाग में कुल 18 पदों की वेकेंसी

मुंगेली जिले अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी कक्षायें प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, साथ ही सत्र 2023-24 में स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी कक्षायें प्रारंभ किया जाना है तदानुक्रम में (1) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा (मुंगेली)(2) मंहत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी, ( 3 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया( 4 ) गौ. अं.दा. पा. उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय लालपुर थाना, ( 5 ) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय सरगांव एवं ( 6 ) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोतिमपुर (अमरटापू) में नर्सरी शिक्षिका के संविदा पदों पर निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे


CG TEACHING AND NON TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली शिक्षा विभाग में कुल 18 पदों की वेकेंसी


CG TEACHING AND NON TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली शिक्षा विभाग में कुल 18 पदों की वेकेंसी

विभाग 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला - मुंगेली (छ.ग.)

कलेक्टोरेट परिसर, कम्पोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, कक्ष क्र. - 211

ई-मेल : mungelideo@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

MONTESSORI TEACHER
AYA

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  18

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


अनिवार्यता / योग्यता 

अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण |

मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा वि.वि. से पी. पी. टी.टी. (प्री प्रायमरी टीचर्स ट्रेनिंग)/एन.टी.टी. ( नर्सरी टीचर ट्रेनिंग), एम. टी. टी. (मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग) या मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग संबंधी समकक्ष योग्यता।

03 पी. पी. टी. टी. (प्री प्रायमरी टीचर्स ट्रेनिंग ) / एन. टी. टी. (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग), एम. टी. टी. (मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग) आवेदक नहीं मिलने की स्थिति में डी.एड./डी.एल.एड./बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा ! हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण एवं मुंगेली जिला का निवासी होना आनिवार्य है ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

 28/09/2023

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 

इच्छुक आवेदकों से विज्ञापन जारी दिनांक 14/09/2023 से दिनांक 28/09/2023 सायं 05:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईट https://mungeli.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है



CG TEACHING AND NON TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली शिक्षा विभाग में कुल 18 पदों की वेकेंसी


नियम एवं शर्तें 

उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्ता या नियुक्त अभ्यर्थी में से किसी भी पक्ष द्वारा 01 (एक) माह का वेतन या सेवा समाप्ति पूर्व सूचना देकर संविदा नियक्ति समाप्त की जा सकेगी

पदों की संख्या परिवर्तनीय है

उपरोक्त विज्ञापित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा पद पर नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल. पी. (सी.) क्रमांक / 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी । विज्ञापन के पदों में जिले के सेटअप के अनुसार 100 बिन्दु आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है

संविदा नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होगी एवं नियुक्त

अभ्यर्थीविज्ञापन में उल्लेखित एक मुश्त वेतन के अतिरिक्त स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोई अन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध में कोई दावा विचारणीय होगा

संबंधित कर्मचारियों का नियुक्ति उपरान्त कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में समिति द्वारा उन्हे पदच्युत किये जाने का अधिकार होगा

पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची / कौशल परीक्षा / आदि की जानकारी एवं अन्य सूचना समय - समय पर जिले के वेबसाईट https://mungeli.gov.in में अपलोड की जायेगी, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जावेगी

अभ्यर्थी उक्त पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेवें, त्रुटि पूर्ण आवेदन भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है।

उपरोक्त सभी पद DMF से स्वीकृत है एवं पूर्णतः अस्थाई है ।

नियुक्ति हेतु चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा

अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में नहीं दी जायेगीपृथक से सूचना

अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा । सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नही किया जावेगा

किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समूह मुंगेली का निर्णय सर्वमान्य होगा










CG TEACHING AND NON TEACHING VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली शिक्षा विभाग में कुल 18 पदों की वेकेंसी, SHIKSHA VIBHAG MUNGELI VACANCY FOR TEACHER

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom