CG GOVT JOBS FOR 12TH AND COMPUTER PASS | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में बारहवीं और कंप्यूटर पास जॉब वेकेंसी
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत WDC-PMKSY-2.0 हेतु गरियाबंद जिला के विकासखण्ड देवभोग में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/01 देवभोग में 09 एवं विकासखण्ड गरियाबंद में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/02 हेतु 07 माइक्रोवाटरशेड कमेटी है।
जिसका विस्तृत विवरण नियम-शर्तें एवं आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक जिला गरियाबंद छ.ग. के सूचना पटल, जिला गरियाबंद के - वेबसाइट www.gariaband.gov.in पर एवं रोजगार और नियोजन समाचार पत्र के आगामी अंक में देखा जा सकता है।
CG GOVT JOBS FOR 12TH AND COMPUTER PASS | छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद में बारहवीं और कंप्यूटर पास जॉब वेकेंसी
विभाग
रिक्त पदों के नाम
रिक्त पदों की संख्या
अनिवार्यता / योग्यता
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
उक्त परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव के पदों पर दिनांक 14.09.2023 से दिनांक 13.10.2023 को कार्यालयीन समय सायं 5.00 बजे तक संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन बंद लिफाफे में कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC छुरा रोड ग्राम कोकड़ी जिला गरियाबंद छ.ग. में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 14.09. 2023 से दिनांक 13.10.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किए जायेगें। व्यक्तिगत रूप से तथा समयसीमा पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। 19. संविदा नियुक्ति हेतु गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
0 Comments