Type Here to Get Search Results !

CG GOVT COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में अतिथि ट्रेनर पदों की वेकेंसी

CG GOVT COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में अतिथि ट्रेनर पदों की वेकेंसी

Walk in interview

जिला परियोजना लाईव कॉलेज, सुलना में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत् संचालित विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन पूर्णतः अस्थायी कुशल अतिथि प्रशिक्षकों की अश्यकता है, जिसका वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक को समय प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईग्लीहुड कॉलेज, कुन्हाचा सुकमा में किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं रायन की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट से एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सुकना के वेबसाईट www.sukma.gov.in से प्राप्त कर सकते हैअद्यवर्धित पद व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार इच्छुक एवं पात्र आवेदक जो इस पद के लिये निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो अपने पूर्ण घायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, सुकना जिला सुकमा में चॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। अतिथि प्रशिक्षकों की निर्धारित योग्यता का विवरण निम्नानुसार है :-


CG GOVT COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में अतिथि ट्रेनर पदों की वेकेंसी



CG GOVT COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में अतिथि ट्रेनर पदों की वेकेंसी

विभाग 

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज 
छत्तीसगढ़ (कुम्हारास सुकमा जिला - सुकना)

रिक्त पदों के नाम 

अतिथि प्रशिक्षक

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  4


अनिवार्यता / योग्यता 

प्रशिक्षक की योग्यता एवं अनुभव

बारहवीं कक्षा

अनुभव - विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में अभ्यास करने के लिए प्रासंगिक एसएससी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार।

उम्मीदवार को छह साल के साथ 10वीं पास होना चाहिए। प्रासंगिक व्यापार में पर्यवेक्षी अनुभव

न्यूनतम 6 महीने का प्रासंगिक व्यापार में प्रमाण पत्र

संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा

प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रासंगिक ट्रेड में स्नातक

अनुभव :-

उम्मीदवार प्रासंगिक ट्रेड में छह साल के पर्यवेक्षी अनुभव के साथ 10वीं पास होना चाहिए, संबंधित ट्रेड में न्यूनतम छह महीने की अवधि का प्रमाण पत्र और संबंधित ट्रेड में 4 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। • प्रासंगिक ट्रेड में न्यूनतम 1 साल की अवधि का डिप्लोमा और 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। प्रासंगिक व्यापार आईटी में अनुभव! संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 2 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ प्रासंगिक ट्रेड में स्नातक, प्रासंगिक ट्रेड में न्यूनतम 2 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ प्रासंगिक ट्रेड में स्नातक, उसे अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में संवाद करने में सक्षम होना चाहिए, उसे उपकरण, उपकरण, सामग्री, सुरक्षा का ज्ञान होना चाहिए। , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित 12वीं कक्षा या केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण या समकक्ष।

अनुभव :-

आईपीएससी प्रमाणपत्र 3 वर्ष। प्लंबिंग ट्रेड में आईटीआई, इंजीनियरिंग में 4 साल का डिप्लोमा या डिग्री धारक या समकक्ष


आवेदन की अंतिम तिथि 

25/09/2023 

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा एवं आवश्यक समस्त दस्तावेजो के साथ क जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा में दिनांक 25/09/2023 समय प्रातः 10:00 बजे सा हेतु उपस्थित हो सकते है।


CG GOVT COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में अतिथि ट्रेनर पदों की वेकेंसी

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें 

इच्छुक उम्मीदवार को अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा। पंजीय सत्यापन हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक / तकनीकी अर्हता, अनुभव पमाण पत्र, आयु अ प्रमाण हेतु सभी आवश्यक मूल दस्तावेज व उसकी स्व-प्रमाणित 02 छायाप्रति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना 02. आवेदक अपनी अर्हताएँ, संबंधित अनुभव की जाँच स्वयं कर एवं विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हताएँ. एवं शर्तों को पूरा करने उपरान्त ही वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होगे। चयन एवं सेवा के किसी भी स्त

आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर या असत्य जानकारी आदि दिये जाने पर आवेदन / नियुक्ति निरस्त कर जायेगा। जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा

चयन प्रक्रिया 

चयनित अभ्यार्थियों को पारिश्रमिक राशि रू0 1000/- प्रति कार्य दिवस के अनुसार प्रशिक्षण अवधि में देय मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगा, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता होगी। किन्तु आगामी निरन्तर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।









CG GOVT COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में अतिथि ट्रेनर पदों की वेकेंसी, CG SARKARI COLLEGE GUEST TRAINER VACANCY 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom