Type Here to Get Search Results !

CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी

CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षाछत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक 1880 / समग्र शिक्षा / माध्य. /24-14/2023-24 रायपुर, दिनांक 14.07.2023 के अनुसार समग्र शिक्षा (SE) जिला सुकमा के तहत् विकास खण्ड स्तर पर विकासखण्ड छिन्दगढ़ हेतु स्पेशल एजुकेटर निश्चित अवधि ( 6 माह ) हेतु कार्य पर रखे जाने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 15.09.2023 तक आमंत्रित किया जाता है


CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी

विभाग 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी 
सह जिला परियोजना अधिकारी,

समग्र शिक्षा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़)

Ph& Fax No07864284401mailmasukma@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

स्पेशल एजुकेटर

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


अनिवार्यता / योग्यता 

स्नातकोत्तर के साथ बी.एड(विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित) अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा अर्थात निःशक्तता पर आधारित )


आवेदन की अंतिम तिथि 

15.09.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग कमरा नं. 18 समग्र शिक्षा जिला सुकमा में सीधे स्वीकार नहीं किये जाऐगें आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर से ही स्वीकार होगी  




CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी



नियम एवं शर्तें 

1. उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 06 माह के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जाएगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृत व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ाई जा सकेगीअतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षाजिला सुकमा को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा आपत्ति नहीं कर सकेगा

2. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु नियोक्ता को आवेदन / न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा

3. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी



CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी



4. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्रेषित होने के पश्चात् नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा, अन्यथा मेोरेट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी

5. जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा जिला सुकमा डाक में विलंब के लिये जिम्मेदार नहीं होगा जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा

6. कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालकसमग्र शिक्षा, जिला सुकमा को विज्ञापन वापस लेने / वयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही, उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में स्पेशल एजुकेटर को कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकार होगाइस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन / अपील विचारणीय व मान्य नहीं होगा, विवाद होने पर निर्णय का संपूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला सुकमा के पास सुरक्षित होगा।








CG DISTRICT SUKMA GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए स्पेशल एजुकेटर की वेकेंसी, SHIKSHA VIBHAG SUKMA GOVT JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom