CG DISTRICT BALRAMPUR GOVERNMENT JOBS VACANCY : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
वॉक-इन-इन्टरव्यू
मिशन संचालक छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत आकांक्षी जिला एवं विकासखण्ड प्रोग्राम, भारतीय नीति आयोग, भारत सरकार के Circular on Key Initative under Aspirational Blocks Programme दिनांक 25.08.2023 में दिए गए नियमों के अनुरुप जिला - बलरामपुर-छत्तीसगढ़ के आकांक्षी ब्लॉक शंकरगढ़ हेतु "Aspirational Block Fellow" की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी तौर पर किया जाना हैजिस हेतु अग्रलिखित विवरणानुसार अभ्यर्थी वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु दिनांक 27.09.2023 तक आवेदन भर कर ई-मेल pddrda2012balrampur@gmail.com पर निर्धारित आवेदन प्रारूप में मेल कर सकते हैं या कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज आवक शाखा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं
CG DISTRICT BALRAMPUR GOVERNMENT JOBS VACANCY : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
विभाग
कार्यालय कलेक्टर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0)
Phone No- 07831-273020,
E-Mail - drda.balrampur-cg@nic.in,
pddrda2012balrampur@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
Aspirational Block Fellow
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1
अनिवार्यता / योग्यता
.DCA/PGDCA व कम्प्युटर का ज्ञान।
Social मिडिया का ज्ञान व जानकार ।
वांछित योग्यता के आधार पर ही इसमें अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा
डेटा विश्लेषण और प्रस्तुति कौशल होना चाहिए
परियोजना प्रबंधन कौशल होना चाहिए
किसी एनजीओ के साथ काम करने का अनुभव / इंन्टर्नशिप का अनुभव होना चाहिए।
अच्छे संचार कौशल का ज्ञान होना चाहिए
साक्षात्कार एवं कम्प्यूटर में कौशल परीक्षा के आधार पर इस भर्ती में अभ्यर्थी का अंतिम चयन किया जायेगा
स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए
नोट:- MSW, MA(RD) प्राथमिकता दी जावेगी
वेतनमान
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित है। दिनांक 28.09.2023 को जिले की वेबसाईट www.balrampur.gov.in पर पात्र अभ्यर्थियों की सूची देखी जा सकती हैपात्र अभ्यर्थी से वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु दिनांक 29.09.2023 दिन शुक्रवार को समय 10:00 बजे से कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर के सभाकक्ष मे निर्धारित की गई है
CG DISTRICT BALRAMPUR GOVERNMENT JOBS VACANCY : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी, CHHATTISGARH GOVT JOBS IN BALRAMPUR DISTRICT
0 Comments