MUKHYAMANTRI KAUSHAL VIKAS TRAINER VACANCY | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में ट्रेनर पदों की वेकेंसी
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जगदलपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् संचालित विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन पूर्णतः अस्थायी कुशल अतिथि प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसका वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक 10 / 08 / 2023 को समय प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, स्किल सिटी, नकटी सेमरा आडावाल, जगदलपुर में किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट से एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बस्तर के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त कर सकते है। अद्योवर्णित पद व उनके सम्मुख दर्शाय विवरण अनुसार इच्छुक एवं पात्र आवेदक जो इस पद के लिये निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला परियोजना छत्तीसगढ़ सरकारी लाईवलीहुड कॉलेज, आड़ावाल क्षेत्र जगदलपुर जिला बस्तर में आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। अतिथि प्रशिक्षकों की निर्धारित योग्यता का विवरण निम्नानुसार है
विभाग
रिक्त पदों के नाम
रिक्त पदों की संख्या
अनिवार्यता / योग्यता
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
आवेदन शुल्क
नियम एवं शर्तें
ToT-Domain Certification & Platfrom Certification (प्रमाण पत्र सलग्न करें)
CTI सर्टिफाईड (प्रमाण पत्र सलग्न करें)
चयन में उम्मीदवारों को ToT Domain Certification & Platfrom Certification / CTI की प्राथमिकता दी जाएगी। किसी कोर्स में ToT-Domain Certification & Platfrom Certification / CTI सर्टिफाईड अभ्यार्थी न मिलने की स्थिति में ही अन्य अभ्यार्थी को साक्षात्कार का अवसर दिया जाएगा।
अभ्यार्थी के संबंधित SSC से ToT Domain Certification & Platfrom Certification सर्टिफाईड न होने की दशा में, चयन होने के उपरान्त 01 माह के भीतर, वह अभ्यार्थी स्वयं के खर्चे पर संबंधित सेक्टर में ToT सर्टिफिकेशन प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा, चयनित अभ्यार्थी की नियुक्ति निरस्त समझी जाएगी।
कृपया ध्यान दें कि आवेदन के समय पर आपको उपरोक्त प्रमाण पत्रों के संलग्न करने की आवश्यकता होगी और जब आप चयन होते हैं, तो आपको संबंधित सेक्टर में ToT सर्टिफिकेशन प्राप्त करना होगा। इससे पूर्व, आपको ToT-Domain Certification & Platfrom Certification / CTI सर्टिफाईड होना जरूरी है।
0 Comments