Ticker

6/recent/ticker-posts

GOVT JOBS 2023 IN CG DANTEWADA | छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

GOVT JOBS 2023 IN CG DANTEWADA | छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

जिला विधिक सेवा प्राधिकारण, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के अंतर्गत रिक्त निम्नांकित पदों पर संविदात्मक नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-


GOVT JOBS 2023 IN CG DANTEWADA | छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ में कर रहे विभाग 

कार्यालय :- जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, 
जिला विधिक सेवा प्रा. 
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) 
Telephone No. 07856-252545 
Fax No. 07856-252021 
E-mail id dantewada.court@nic.in

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सरकारी ऑफिस में निकली वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

कार्यालय सहायक / क्लर्क

रिसेप्शनिस्ट-सह- डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट)

कार्यालय भृत्य

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 
 


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

पांचवीं 
कंप्यूटर पास 

वेतनमान 

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अनुसार ग्रेड पे एवं वेतन मैट्रिक्स लेवल 

उम्र सीमा 

40 वर्ष 


दंतेवाड़ा विधिक सेवा विभाग में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 

04/09/2023

दंतेवाड़ा कानून विभाग भर्ती के लिए निकली हुई वेकेंसी में आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुये बंद लिफाफे में जिसके उपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ0ग0), पिन-494449 में दिनांक 04.09.2023 की संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय में रजिस्टी या स्पीड पोस्ट से प्रेषित करना होगा।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


दंतेवाड़ा विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग में भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें 

नियुक्ति एवं चयन प्रक्रिया निर्धारित करने का अधिकार माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ०ग०) को होगा। B उपरोक्त पदों पर मेरिट सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी, जो अधिकतम एक वर्ष के लिये वैध होगी।

विधिक सेवा विभाग में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 

प्रथम चरण : लिखित परीक्षा

आवेदकों की संख्या अधिक होने पर नियोक्ता के विवेकाधीन एक लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 50 अंको का एक प्रश्न पत्र होगा, जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के चार विकल्प दिये जायेंगे, जिनमें से सही उत्तर पर ही () का चिन्ह नीले अथवा काले बॉल प्वाइंट पेन से अंकित करना होगा।

नोट:- अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक विकल्प पर ही सहीं (2) चिन्ह अंकित करना होगा। सही (v) चिन्ह को () लगाकर पुनः दूसरे विकल्प पर सही () का निशान लगाने से उत्तर सही होने पर भी गलत उत्तर माना जावेगा। अभ्यर्थी द्वारा सही ( ) चिन्ह के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का निशान अंकित करने पर भी उत्तर सही होने पर गलत माना जायेगा।

उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित एवं समसामयिक विषयों के अंतर्गत होंगे, उक्त परीक्षा की अवधि केवल 01 घंटे की होगी। उक्त लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर एक पद पर 10 के अनुपात में आवेदकों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु बुलाया जा सकेगा।






GOVT JOBS 2023 IN CG DANTEWADA | छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, DANTEWADA SARKARI NAUKRI 2023

Reactions

Post a Comment

0 Comments