FREE CIVIL SERVICES EXAM COACHING 2023 | छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा / यूपीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग
वर्ष 2023-24 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रण हेतु सूचना
राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 50 अभ्यर्थी (ST-50%, SC-30%, OBC-20% ) ( प्रत्येक वर्ग में 33% महिलाओं के लिये आरक्षित) जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र का आमंत्रण किया रहा है।
छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा की निःशुल्क तैयारी के लिए आवेदन मंगा रहे विभाग
कार्यालय आयुक्त आदिम जाति
तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लाक - डी
भू-तल, इन्द्रावती भवन
नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़
Phone No. 0771-2263708
Fax No.-2262558, www.tribal.cg.gov.in
Email- ctd.cg@nic.in
कोचिंग प्रशिक्षण का नाम
सिविल सेवा परीक्षा / यूपीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग
रिक्त सीट की संख्या
कुल सीट की संख्या - 50
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
आवेदन की अंतिम तिथि
सिविल सेवा परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग में आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
(1) ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :- 29.08.2023 रात्रि 12.00 बजे तक
2) ऑनलाईन आवदेन जमा करने हेतु वेबसाईट :-
www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in
विज्ञापन से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक विस्तृत जानकारी इस विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से देखा जा सकता हैं एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा- पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते है ।
FREE CIVIL SERVICES EXAM COACHING 2023 | छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा / यूपीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग, UPSC FREE COACHING IN CHHATTISGARH
0 Comments