CHHATTISGARH VYAPAM MODEL ANSWER RELEASED | छ.ग. व्यापम में छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका का मॉडल आंसर जारी
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), नवा रायपुर द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा (ITIH23) के मॉडल उत्तर जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा दिनांक 23.07.2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी।
आप ITIH23 परीक्षा के मॉडल उत्तर संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के लिए उत्तर कुंजी भी शामिल होती है, जिससे आप अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं।
विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा
मण्डल, रायपुर व्यापम भवन
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर
नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002
Phone No. 0771-2972780
Fax No.- 2972782
Website- https://vyapam.egstate.gov.in
छत्तीसगढ़ व्यापम में मॉडल आंसर जारी हुए रिक्त पदों के नाम
छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा 2023 ( ITIH23)
अनिवार्यता
उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 31-07-2023 को प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति 03-08-2023, रात्रि 11.59 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आवेदक को दावा-आपत्ति हेतु पोर्टल पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और फिर निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करनी होगी। दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मैनुअल URL पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध होगा। इसलिए, आपको पहले इस प्रक्रिया को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
आवेदक को पोर्टल पर दावा-आपत्ति को पंजीकृत कराने से पहले, आपत्ति के पक्ष में दिए जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करने के लिए तैयार रखने की आवश्यकता है और फिर जब आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तो इसकी पावती भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी।
CHHATTISGARH VYAPAM MODEL ANSWER RELEASED | छ.ग. व्यापम में छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका का मॉडल आंसर जारी, CHHATRAVAS ADHIKSHAK MODEL ANSWER 2023
0 Comments