CHHATTISGARH PRIVATE JOB 2023 | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में प्राइवेट जॉब के लिए कुल 156 पदों पर भर्ती रोजगार मेला
विषय:- जॉब फेयर संबंधी प्रेस विज्ञप्ति के निःशुल्क प्रकाशन बाबत्।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023 को आयोजित किये जायेंगे
"रोजगार कार्यालय रायपुर में जॉब फेयर"
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 28 अगस्त 2023 को स्थान जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।
इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक विजन इण्डिया सर्विसेस प्रा०लिमि० नोयडा, अविनाश डेव्हपर्स प्रा०लिमि० एवं इसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक, रायपुर द्वारा 12वी स्नातक, आई०टी०आई० ( प्लंबर / इलेक्ट्रिशियन) उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती द्वारा टेलीकॉलर, टीमलीडर, सिनियर टीमलीडर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कस्टमर सर्विस एक्सीक्यूटीव एवं सेल्स ऑफिसर के 156 पदों पर रू. 10,500 / से 16,500/- प्रतिमाह वेतनमान पर भर्ती की जावेगी।
छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। अतः जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा / आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन कराने वाले विभाग
राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़
जिला रोज़गार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर (छ.ग.)
Phone No. 0771-2582562.
Email Address employmentexchange.raipurer yahoo.com
छत्तीसगढ़ जिला रायपुर प्राइवेट जॉब रोजगार में वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
Tele Caller
Team Leader
Sr. TL
Plumber
Electrician
Costomer Service Exe.
Sales Officer
रायपुर रोजगार मेला वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 156
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अनिवार्यता / योग्यता
12th
Graduate
Graduate
ITI Plumber
ITI Electrician
12th/Gradudate
Gradudate
रोजगार मेला रायपुर में आवेदन की अंतिम तिथि
28 अगस्त 2023
रायपुर रोजगार मेला भर्ती में आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
रोजगार कार्यालय रायपुर में 28 अगस्त 2023 उपस्थित होना हैं
CHHATTISGARH PRIVATE JOB 2023 | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में प्राइवेट जॉब के लिए कुल 156 पदों पर भर्ती रोजगार मेला, RAIPUR ROJGAR MELA PRIVATE JOBS 2023
0 Comments