Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH OFFICE JOB 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिस जॉब के लिए भृत्य कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी

CHHATTISGARH OFFICE JOB 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिस जॉब के लिए भृत्य कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी

संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके उपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान -रामानुजगंज में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 12.09.2023 की संध्या 05:00 बजे तक जमा किया जा सकता है।


CHHATTISGARH OFFICE JOB 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिस जॉब के लिए भृत्य कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी


छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में संविदा पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी निकालने वाले विभाग 

कार्यालय:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
बलरामपुर-रामानुजगंज 
जिला - बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) 
E-mail-dlsaramanujganj@gmail.com 
Phone No.-07779-299003


छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर में ऑफिस जॉब के लिए निकली वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

कार्यालय सहायक / क्लर्क 

रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट)

कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेट)

बलरामपुर जिले में निकली वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

संविदा 

बलरामपुर जिले में ऑफिस जॉब के लिए निकली विभिन्न पदों के लिए अनिवार्यता / योग्यता 

कंप्यूटर कोर्स 
पांचवी 


आवेदन की अंतिम तिथि 

12.09.2023 

बलरामपुर जिले की भर्ती में आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12.09.2023 संध्या 05.00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान -रामानुजगंज छ०ग० के कार्यालय में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा किया जा सकेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान -रामानुजगंज छ०ग० के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वेकेंसी में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 0 
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 0 
अनुसूचित जाति   - 0 
अनुसूचित जनजाति   - 0 
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग बलरामपुर छत्तीसगढ़ की वेकेंसी में भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें 

प्रथम चरण : लिखित परीक्षा

आवेदकों की संख्या अधिक होने पर नियोक्ता के विवेकाधीन एक लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा सकेगी, जिसमें 50 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा, जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के चार विकल्प दिये जायेंगे, जिनमें से सही उत्तर पर ही ( ) का चिन्ह नीले अथवा काले बॉल प्वाइंट पेन से अंकित करना होगा।

नोट:- अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक विकल्प पर ही सही (V) चिन्ह अंकित करना होगा। सही (V) चिन्ह को (४) लगाकर पुन: दूसरे विकल्प पर सही (V) का निशान लगाने से उत्तर सही होने पर भी गलत उत्तर माना जावेगा। अभ्यर्थी द्वारा सही (V) चिन्ह के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का निशान अंकित करने पर भी उत्तर सही होने पर गलत माना जायेगा।
 







CHHATTISGARH OFFICE JOB 2023 | छत्तीसगढ़ में ऑफिस जॉब के लिए भृत्य कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी, BALRAMPUR OFFICIAL JOB VACANCY 

Reactions

Post a Comment

0 Comments