Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH GOVT JOB IN KOREA DISTRICT : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सरकारी नौकरी के लिए शिक्षा विभाग में वेकेंसी

CHHATTISGARH GOVT JOB IN KOREA DISTRICT : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सरकारी नौकरी के लिए शिक्षा विभाग में वेकेंसी

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छ०ग० का पत्र क्रमांक / 1880 / समग्र शिक्षा/माध्य./24-14/2023-24 रायपुर दिनांक 14.08.2023 के तहत् समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित समावेशी शिक्षा (कक्षा 9 से 12वीं तक) हेतु 05 विकासखण्डों हेतु (अविभाजित कोरिया) एक - एक पद स्पेशल एजुकेटर की कुल पद 05 की स्वीकृति निश्चित एवं निर्धारित एकमुश्त मानदेय 20,000.00 (बीस हजार रूपये मात्र ) प्रति माह अनुसार तीन माह हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

राज्य शासन से प्राप्त स्वीकृत स्पेशल एजुकेटर पदों की पूर्ति के निम्नानुसार अस्थाई भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है।


CHHATTISGARH GOVT JOB IN KOREA DISTRICT : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सरकारी नौकरी के लिए शिक्षा विभाग में वेकेंसी


छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में अगस्त महीने में भर्ती के लिए वेकेंसी निकालने वाले विभाग 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया
बैकुन्ठपुर (छ.ग.) 
E-mail- rmsa.koroa@gmail.com

जिला कोरिया छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग टीचिंग जॉब वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

स्पेशल एजुकेटर



छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के शिक्षा विभाग भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  5 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 

अनिवार्यता / योग्यता 

स्नातकोत्तर के साथ बी०एड० 
(विशेष शिक्षा) में 
बी0एड0 (सामान्य) के साथ 
2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में अनिवार्य है।

20,000/- ( मासिक वेतन )

शिक्षा विभाग जिला कोरिया छत्तीसगढ़ भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 

04/09/2023

कोरिया जिले के शिक्षा विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 04/09/2023 तक आवेदन के लिए समय प्रातः 10:30 बजे से शाम को 05:30 तक छत्तीसगढ़ के कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुन्ठपुर जिला कोरिया, बैकुन्ठपुर (छ0ग0 ) पिन 497335 वाले स्थान के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्राप्त आवेदन सही तरीके से मान्य होगें। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगें।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


शिक्षा विभाग जिला कोरिया शैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें 

1. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है।

2. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है, एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा तथा चयन हेतु कोरिया जिले एवं एम.सी.बी. जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान किया जावेगा ।

3. उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 03 माह के लिए ही अस्थाई रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति एवं मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्त हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।

4. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा।


5. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी पृथक से सूचना नही दी जायेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।








CHHATTISGARH GOVT JOB IN KOREA DISTRICT : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सरकारी नौकरी के लिए शिक्षा विभाग में वेकेंसी, KOREA SHIKSHA VIBHAG TEACHER JOBS

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.