Ticker

6/recent/ticker-posts

CG ALL NURSING COURSE ADMISSION COUNSELING 2023 | छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की तिथि

CG ALL NURSING COURSE ADMISSION COUNSELING 2023 | छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की तिथि

सूचना

प्रवेश वर्ष 2023 में नर्सिंग पाठ्यक्रमों (बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग) काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु संभावित समय सारिणी


(1) छ०ग० व्यापम द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रमों (BSc(N), MSc (N), PBPBSc (N) ) के लिये प्रवेश परीक्षा दि. 24.06 2023 को आयोजित किया गया है, जिसके परीक्षा परिणाम प्राप्त होने के पश्चात काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु संभावित समय सारिणी निम्नानुसार है।


CG ALL NURSING COURSE ADMISSION COUNSELING 2023 | छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की तिथि


(2) वर्तमान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर से नर्सिंग महाविद्यालयों का पाठ्यक्रमवार सम्बद्धता प्रमाण पत्र एवं छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कॉंसिल, रायपुर से अनुमति/मान्यता प्रमाण पत्र / सूची इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। नर्सिंग महाविद्यालयों का पाठ्यक्रमवार सम्बद्धता प्रमाण पत्र एवं छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल, रायपुर से अनुमति / मान्यता प्रमाण पत्र / सूची प्राप्त होने पर काउसिंलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जा सकेगी।


(3) भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नियत तिथि 30 सितम्बर 2023 तक काउंसिलिंग प्रक्रिया संपादित किया जावेगा।


विभाग 

कार्यालय आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य भवन, नार्थ ब्लॉक, 
सेक्टर-19 नवा रायपुर, अटल नगर, छत्तीसगढ़


नियम एवं शर्तें 

Note:- In counseling schedule Saturday, Sunday and Holidays will be treated as working days.

यह समय-सारिणी संभावित है, जो परिस्थिति अनुसार परिवर्तनीय है। अतः इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे संचालनालय के वेबसाईट www.cgdme.in का निरंतर अवलोकन करते रहें। ताकि आवेदकों को समय पर जानकारी प्राप्त हो सके।






CG ALL NURSING COURSE ADMISSION COUNSELING 2023 | छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की तिथि, NURSING BHARTI ADMISSION 2023

Reactions

Post a Comment

0 Comments