Type Here to Get Search Results !

APPLICATION FOR CHHATTISGARH SPORTS COMPETITION 2023 | छत्तीसगढ़ में खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन

APPLICATION FOR CHHATTISGARH SPORTS COMPETITION 2023 | छत्तीसगढ़ में खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन

विश्वविद्यालय द्वारा उनके आवेदन पर विचार करते हुए खेल स्पर्धाओं का इस सत्र के लिए कलेण्डर जारी किया जायेगा । अन्तर महाविद्यालय स्पर्धा हेतु आवेदन के पूर्व महाविद्यालय यह सुनिश्चित कर ले कि वो उस खेल आयोजन की सभी जरूरी व्यवस्था करने में सक्षम है। इसमें विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों के साथ साथ निम्नांकित सुविधाओं का उल्लेख भी करें।


1 जिस खेल हेतु आवेदन किया गया है उसके इन्फ्रास्ट्रक्चर्स महाविद्यालय में उपलब्ध हो। अगर न हो तो वे उसी शहर में किसी पूर्व सुविधा युक्त जगह में आयोजन कर सकते है, बशर्ते उनसे इस हेतु अनुबंध हो ।


2 महाविद्यालय द्वारा जितने दिन स्पर्धा आयोजन के लिए निर्धारित है उतने समय में ही यह आयोजन करें। विशेष परिस्थितियों में जैसे कम टीम आने में विश्वविद्यालय से अनुमाति लेकर उसे निर्धारित अवधी के पूर्व ही सम्पन्न करा सकते है ।


APPLICATION FOR CHHATTISGARH SPORTS COMPETITION 2023 | छत्तीसगढ़ में खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन


3 महाविद्यालय अपने खिलाडियों को खेल के अनुरूप ड्रेस उपलब्ध करायेंगे ताकि स्पर्धा के नियमों का पालन हो सके साथ ही साथ निर्धारित टी.ए., डी.ए. का भुगतान करेंगे।


4 खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन करने वाले महाविद्यालय को करनी होगी। अगर प्रतियोगिता स्थल किसी अन्य जगह में है तो खिलाडियों को महाविद्यालय में जहाँ वो ठहरे हो से आने ले जाने की व्यवस्था आयोजक महाविद्यालय को करनी होगी।


खेल प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन करा रहे विभाग 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति 
स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय 
छत्तीसगढ़ उपरवारा नया रायपुर, 
सेक्टर-40, छ.. 493661 (Om अधिनियम 21 / 2006 द्वारा स्थापित)

दूरभाष 0771-2263224

www.cghealthuniy.com 
thuniversityahoo.com


छत्तीसगढ़ में सरकारी योजना के तहत हो रहे प्रतियोगिता का नाम 

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 

फुटबाल

क्रिकेट

बैडमिंटन

व्हालीबाल

बास्केटबाल

टेबलटेनिस

कबड्डी

खो-खो

शतरंज

एथलेटिक्स

हैंडबाल

लॉनटेनिस



आवेदन की अंतिम तिथि 

21 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर द्वारा अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ अगस्त-2023 के अंतिम सप्ताह से किया जाना है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित खेलों की सूची मे से जो भी महाविद्यालय उक्त आयोजन करना चाहते है वे उस खेल आयोजन हेतु अनिवार्य पात्रता को पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय में दिनांक 21 अगस्त 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।


खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम एवं शर्तें 

ये प्रतियोगिताएं अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालयीन खेल संघ द्वारा निर्देशित पद्धति से (नाक आउट तथा लीग पद्धति के आधार पर) आयोजित की जायेगी यदि प्रतियोगिता दलों की संख्या 04 या 04 से कम होती है तो प्रतियोगिता आवश्यक रूप से लीग पद्धति के आधार पर आयोजित होगी।









APPLICATION FOR CHHATTISGARH SPORTS COMPETITION 2023 | छत्तीसगढ़ में खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन, KHEL PRATIYOGITA APPLICATION IN CHHATTISGARH 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom