UTTAR BASTAR KANKER FAMILY COURT VACANCY 2023 | उत्तर बस्तर कांकेर के परिवार न्यायालय में विभिन्न पदों की वेकेंसी

कार्यालय परिवार न्यायालय उत्तर बस्तर कांकेर स्थापना अंतर्गत तृतीय श्रेणी स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 1 पद, सहायक ग्रेड-3 ( संवर्ग के साक्ष्य लेखक के 1 पद आदेशिका लेखक के 1 पद एवं सेल अमीन के 1 पद ) 03 पद तथा चतुर्थ श्रेणी (आदेशिका वाहक के 1 पद ) कुल 05 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ई-मेल, फैक्स/ कोरियर / रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें तथा दिनाँक 25.07.2023 के संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर बस्तर कांकेर में रखे गये बाक्स में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।


UTTAR BASTAR KANKER FAMILY COURT VACANCY 2023 | उत्तर बस्तर कांकेर के परिवार न्यायालय में विभिन्न पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय न्यायाधीश
परिवार न्यायालय उत्तर बस्तर कांकेर


रिक्त पदों के नाम

स्टेनोग्राफर 
सहायक ग्रेड 3 
आदेशिका वाहक 

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  5 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय श्रेणी 

पदों की प्रवृत्ति

रेगुलर 

अनिवार्यता / योग्यता

टाइपिंग कोर्स / कंप्यूटर कोर्स 

वेतनमान

-

आयु सीमा

45 YEAR 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

25.07.2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25 जुलाई-2023 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड-तीन एवं आदेशिका वाहक (चतुर्थ श्रेणी) के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, 
न्यायाधीश, परिवार न्यायालय उत्तर बस्तर 
कांकेर छत्तीसगढ़ 
के नाम से उत्तर बस्तर कांकेर के कार्यालय में रखे गये बाक्स मे जमा करेगें।

दिए गए निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

जन्मतिथि की जाँच के लिए हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वसत्यापित एक प्रति संलग्न करें ।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


नियम एवं शर्तें

जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे उसकी उम्मीद्वारी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दी जायेगी। 

जिन अभ्यर्थीयों के आवेदन पत्र उपयुक्त पाये जायेंगे उन्हें लिखित परीक्षा तथा प्रायोगिक कौशल परीक्षा हेतु सूचना पत्र उनके द्वारा आवेदन पत्र के साथ-साथ संलग्न किये गये डाक लिफाफा के माध्यम से जारी किये जायेंगे उपयुक्त पाये गये तथा निरस्त किये गये आवेदन पत्रों से संबंधित उम्मीदवारों की पृथक-पृथक सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर यथाशीघ्र चस्पा कर दी जायेगी। 

जिन उपयुक्त आवेदकों को परीक्षा तिथि के पूर्व तक लिखित परीक्षा में उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे परीक्षा तिथि को निर्धारित समय के पूर्व अपने आवेदन पत्र जमा करने के प्रमाण सहित उपस्थित हो सकेंगे। 

परीक्षण उपरांत उनकी उम्मीदवारी यदि सही पाई गई तो उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा सकेगी। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण होने पर यथाशीघ्र लिखित परीक्षा तिथि के पूर्व तक जिला न्यायालय एवं परिवार न्यायालय के सूचना पटल पर भी उपयुक्त उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध कराई जावेगी। 

कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों को पृथक से डाक, ई-मेल एवं एस०एम०एस० से सूचित किया जावेगा। 

उन्हें किसी प्रकार का यात्रा व्यय या अन्य कोई सुविधा देय नहीं होगा। 

निर्धारित परिसर में उम्मीदवारों को रोल नम्बर एवं परीक्षा कक्ष की जानकारी दी जावेगी। 

अभ्यर्थीयों की संख्या अधिक होने की स्थिति में परीक्षा एक से अधिक पाली में ली जा सकेगी। 

परीक्षा तिथि में किसी अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन होने पर उसकी सूचना उम्मीद्वारों को पृथक से दी जायेगी ।

चयन प्रक्रिया

-







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

UTTAR BASTAR KANKER FAMILY COURT VACANCY 2023 | उत्तर बस्तर कांकेर के परिवार न्यायालय में विभिन्न पदों की वेकेंसी, UTTAR BASTAR KANKER BHARTI 2023