ROJGAR KARYALAY VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए कुल 154 पदों की वेकेंसी
निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त 18 वर्ष से अधिक आवेदकों को सूचित किया जाता है, कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प
के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 154 पदों पर भर्ती किया जायेगा ।
अतः इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के -मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एव पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिक्स को आयोजित - प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग / Departments
राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार
स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)
E-mail Id:- eexchange.bijapur@gmail.com
रिक्त पदों के नाम / Name of vacant posts
Swing Machine Operator
Non Operator
Sweeper
Gardener
Driver
रिक्त पदों की संख्या / number of vacancies
कुल पदों की संख्या - 154
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी / category of posts
तृतीय
चतुर्थ
पदों की प्रवृत्ति / type of posts
प्राइवेट जॉब
अनिवार्यता / योग्यता / Essentiality / Qualification
पांचवी
आयु सीमा / Age Limit
45 वर्ष
परीक्षा तिथि / Exam Date
आवेदन की अंतिम तिथि / Last date of application
24.7.2023
25.7.2023
26.7.2023
आवेदन कैसे करें / how to apply
ऑनलाइन
ऑफलाइन
दिए गए पते पर उपस्थित होना हैं -
राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार
स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)
आवेदन पत्र आवेदन-पत्र प्लेसमेंट स्थल पर ही निर्धारित तिथि / समय में निःशुल्क प्राप्त / भरकर जमा कर सकते है। भर्ती संबधी जानकारी हेतु बीजापुर जिला के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) को टेलीग्राम ग्रुप (लिंक https://t.me/employment_office_bijapur_cg) में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी हेतु मो न0 9131690183, 8629934517, 8640094793 में संपर्क कर सकते है ।
आवेदन शुल्क / Application fee
अनारक्षित - नहीं
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें / terms and conditions
टीप- कंपनी द्वारा चयनित आवेदकों को कार्य स्थल पर आने जाने हेतु ( पिक एण्ड ड्राप ) वाहन की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा । स्वीगं मशीन ऑपरेटर एवं नॉन ऑपरेटर का 20 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण पश्चात् मानदेय दिया जाएगा।
उक्त कैम्प में बीजापुर जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं।
शल्क-फीस किसी भी आवेदक से किसी प्रकार का फीस नहीं लिया जायेगा।
अन्य-जिला :- केवल बीजापुर जिले के आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
ROJGAR KARYALAY VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए कुल 154 पदों की वेकेंसी, BIJAPUR ROJGAR PRIVATE JOB 2023
0 Comments