Type Here to Get Search Results !

KONDAGAON FAMILY COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव के कुटुंब न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

KONDAGAON FAMILY COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव के कुटुंब न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07/08/2023 सायं 5.00 बजे तक लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा तथा साक्षात्कार की तिथि बाद में सूचित की जावेगी कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय कोण्डागाँव छ०ग० के अंतर्गत सहायक ग्रेड- 03, आदेशिका वाहक, भृत्य एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले के पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है :-


KONDAGAON FAMILY COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव के कुटुंब न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

विभाग

कार्यालय :- न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायाधीश, 
कोण्डागाँव, जिला कोण्डागाँव (छ०ग०) 

रिक्त पदों के नाम

1. साक्ष्य लेखक

2 आदेशिका वाहक

3 भृत्य


आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी

माली 01 पद --

स्वीपर – 01 पद

चौकीदार - 01 पद 

वाटरमेन 01 पद



रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  7 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 
चतुर्थ 

पदों की प्रवृत्ति

आकस्मिक निधि 

अनिवार्यता / योग्यता

कंप्यूटर पास 
पांचवीं पास 

वेतनमान

पीडीएफ में सभी का वेतनमान दिया है 

आयु सीमा

छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अन्य राज्य के आवेदकों के लिये अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।

आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिये पांचवी / हाईस्कूल हायर सेकेण्ड्री के प्रमाण पत्र, जिनमें जन्म तिथि का उल्लेख हो, मान्य होगे। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते है, उन्हे संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

07/08/2023 

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 07/08/2023 तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद सहायक ग्रेड- 03, आदेशिका वाहक, भृत्य, आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (माली, स्वीपर, चौकीदार, वाटरमेन) के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो। कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, कोण्डागाँव, जिला कोण्डागाँव छ०ग० पिन कोड - 494226 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट/ स्पीड पोस्ट/कोरियर अंतिम तिथि के पूर्व तक भेजे जा सकेगे। 

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें

रोजगार कार्यालय में उनका जीवित पंजीयन होना चाहिए। (कार्यरत शासकीय सेवको के लिये लागू नहीं है।

सभी पदों पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति 03 वर्ष (तीन वर्ष) की परीवीक्षा अवधि पर की

जावेगी। इस परीवीक्षाधीन अवधि पर नियुक्त सेवकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70% 80%90% राशि स्टायपेड के रूप में देय होगा, किन्तु परीवीक्षा अवधि में स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों के तरह प्राप्त होगे।

चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को सूचना दिये बिना उसकी सेवा समाप्त की जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।

आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा निगम/ मण्डल / उपक्रम में कार्यरत है, उन्हे नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।




चयन प्रक्रिया

सभी पदों पर चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति 03 वर्ष (तीन वर्ष) की परीवीक्षा अवधि पर की जावेगी। इस परीवीक्षाधीन अवधि पर नियुक्त सेवकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70% 80%90% राशि स्टायपेड के रूप में देय होगा, किन्तु परीवीक्षा अवधि में स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों के तरह प्राप्त होगे।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


KONDAGAON FAMILY COURT VACANCY 2023 | कोंडागांव के कुटुंब न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी, KONDAGAON CLASS THREE JOB

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom