KABIRDHAM COURT CLASS FOURTH VACANCY | कबीरधाम कुटुंब न्यायालय में आकस्मिक निधि से चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कबीरधाम (छ.ग.) के अंतर्गत रिक्त पद आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के निम्न पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं : -
विभाग
कार्यालय : न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कबीरधाम (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
फर्राश
माली
वाटरमैन
स्वीपर
चौकीदार
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 5
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
चतुर्थ
पदों की प्रवृत्ति
आकस्मिक निधि
अनिवार्यता / योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नोट- ड्राईवर, कुक, माली, इलेक्ट्रिशियन, बढई एवं प्लंबर अथवा अन्य उपयोगितापूर्ण कार्यानुभव प्राप्त तथा सेवा कार्य करने हेतु तत्पर उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकेगी। अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाये । यह भी कि प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जाएगी एवं उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
वेतनमान
आकस्मिक निधि के अनुसार चतुर्थ श्रेणी के लिए
आयु सीमा
45 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
24-07-2023
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदक विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप अनुसार ए-4 साईज पेपर में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र शासकीय कार्य दिवस में दिनांक 03-07-2023 से 24-07-2023 के प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक बंद लिफाफा में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का वर्ग लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, कबीरधाम (छ.ग.) में रखे गए ड्राप बाक्स में डालकर प्रस्तुत करेंगे । दिनांक 24-07-2023 की संध्या 5 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा । आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, , निवासी, रोजगार कार्यालय पंजीयन आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी, कि वे विज्ञापन दिनांक को आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हैं। अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन-पत्र भेजें । परीक्षा में सम्मिलित किए जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि, आवेदक को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जाएगी । नियुक्ति के बाद भी अभ्यर्थी द्वारा कोई सारवान जानकारी छिपाये जाने अथवा उनके अनर्ह होने की स्थिति प्रकट होने पर उसकी सेवा कभी भी समाप्त की जा सकेगी।
चयन प्रक्रिया
पांचवीं में प्राप्तांक के अनुसार चयन होगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
KABIRDHAM COURT CLASS FOURTH VACANCY | कबीरधाम कुटुंब न्यायालय में आकस्मिक निधि से चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, KUTUMB NYAYALAY KABIRDHAM VACANCY