INDIRA KALA SANGEET VISHWAVIDYALAY VACANCY 2023 | इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों की वेकेंसी
विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये निम्नांकित विभागों में अध्यापन व्यवस्था हेतु परीक्षा सम्पन्न होने या नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पूर्व हो अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति की जानी है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
अतिथि व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान रू. 300/- जो प्रतिदिन 1200/- एवं प्रतिमाह अधिकतम रू. 31200/- तक मानदेय देय होगा ।
DEPARTMENTS
विभाग
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (छ.ग.)
NAME OF VACANT POSTS
रिक्त पदों के नाम
अतिथि व्याख्याता
हिन्दुस्तानी गायन
अवनद्ध वाद्य (तबला)
कत्थक
ओडिसी
चित्रकला
मूर्तिकला
क्राफ्ट एण्ड डिजाईन
टेक्सटाईलस डिजाईन
प्रा. भा. इति. संस्कृति एवं पुरातत्व
अंग्रेजी
लोक संगीत
NUMBER OF VACANCY
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 21
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
LAST DATE OF APPLICATION
आवेदन की अंतिम तिथि
27.07.2023
HOW TO APPLY
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ आवेदन दिनांक 27.07.2023 तक अधिष्ठाता / विभाग प्रमुख, संबंधित संकाय को प्रेषित करेगें ।
APPLICATION FEE
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
TERMS AND CONDITIONS
नियम एवं शर्तें
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय पर विहित शैक्षणिक अर्हता, स्नातकोत्तर स्तर पर कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के अंको का प्रतिशत 50 प्रतिशत होगा।
श्रेणी-1 के व्यक्तियों के नाम पर सर्वप्रथम विचार किया जाएगा। इस श्रेणी का कोई व्यक्ति उपलब्ध न हो तो श्रेणी-2 के अतिथि व्याख्याताओं के नामों पर विचार किया जाएगा। श्रेणी-1 एवं श्रेणी-2 के व्यक्ति उपलब्ध न होने पर ही श्रेणी तीन के उच्चतम योग्यता वाले व्यक्तियों के नामों पर विचार किया जायेगा ।
प्रदर्शनकारी विषय में साक्षात्कार के समय प्रदर्शन आवश्यक होगा।
SELECTION PROCESS
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी एवं यू.जी.सी. के अनुसार निर्धारित नियम के अनुसार की जावेगी। चयन हेतु मेरिट क्रम निम्नानुसार रहेगा -
1. श्रेणी-1 दिए गए विषय में नेट / स्लेट की एक परीक्षा उतीर्ण या पीएच.डी. धारी ।
2. श्रेणी-2 दिए हुए विषय में एम. फिल. ।
3. श्रेणी - 3 यू.जी.सी. के विभागीय नियम के अनुसार स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त ।
4. श्रेणी -4 यदि स्नातकोत्तर विषय में विशेषज्ञता किसी एक विषय की हो तो उसे उसी विषय के लिये मान्य किया जावेगा । उदाहरणार्थ संगीत में वादन के विद्यार्थियों की गायन में अर्हता नहीं मानी जायेगी। इसी प्रकार आधुनिक इतिहास के विद्यार्थियों को मध्यकालीन अथवा प्राचीन भारतीय इतिहास में अर्ह नहीं माना जायेगा।
INDIRA KALA SANGEET VISHWAVIDYALAY VACANCY 2023 | इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों की वेकेंसी, INDIRA KALA VISHWAVIDYALAY BHARTI 2023