Ticker

6/recent/ticker-posts

HIGHER EDUCATION DEPARTMENT BILASPUR VACANCY | उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी

HIGHER EDUCATION DEPARTMENT BILASPUR VACANCY | उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी

शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में सत्र 2023-24 के लिए महाविद्यालय में प्राध्यापक / सहा. प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरुद्ध निम्नांकित तालिका में उल्लेखित विषयों में अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए दिनांक 28.07.2023 को सायं 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार महाविद्यालय में शैक्षणिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के साथ स्वयं का फोटो लगाकर समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ ए-4 साईज पेपर में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र में विषय का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक है। अपूर्ण आवेदन स्वमेव निरस्त माना जायेगा एवम अलग-अलग विषयों के लिए पृथक पृथक आवेदन करना होगा निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।


HIGHER EDUCATION DEPARTMENT BILASPUR VACANCY | उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी


विभाग / Departments

कार्यालय प्राचार्य,

शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय

बिलासपुर (छ.ग.)

sagirtscollege.ac.in email-bilasagiriscollege 
bilaspur@rediffmail.com


रिक्त पदों के नाम / Name of vacant posts

अतिथि व्याख्याता 

रिक्त पदों की संख्या / number of vacancies

कुल पदों की संख्या  -  3

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 



आवेदन की अंतिम तिथि / Last date of application

28.07.2023

आवेदन कैसे करें / how to apply

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ ए-4 साईज पेपर में आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क / Application fee

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें / terms and conditions

अतिथि व्यख्याता की भर्ती निम्न शर्तों के अधीन होगी- 

1. अतिथि व्यख्याता का चयन छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा निधारित मापदण्डों के अनुरूप प्रावीण्यता (वरीयता के आधार पर किया जायेगा। संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। अजा एवं अ.ज.जा. के आवेदकों के अंको का न्यूनतम प्रतिशत 50 होगा। 

2. नेट / स्लेट / पी. एच डी. / एम.फिल योग्यताधारी आवेदकों को नियमानुसार वरीयता दी जायेगी।

3. शास. महाविद्यालय में अतिथि व्यख्याता के रूप में अध्यापन अनुभव के लिये छ.ग. शासन उच्च शिक्षा द्वारा निर्धारित मेरिट अंक देय होगा। 

4. अध्यापन कार्य हेतु मानदेय राशि प्रति पीरियड 300/- प्रतिदिन अधिकतम 1200/- एवं प्रतिमाह अधिकतम 31200/- के सिलिंग के अधीन देय होगा।

5. शासन द्वारा महाविद्यालय में संबंधित विषय में नियमित नियुक्ति / स्थानांतरण द्वारा प्राध्यापक / सहा.प्राध्यापक प्रदान किये जाने पर नियुक्ति (अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था) तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जायेगी। 6. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है। अतिथि व्याख्याता की सेवा केवल अध्यापन कार्य (सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक) के [संपादन] तक होगी। प्रायोगिक विषयों में व्याख्याता प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने का भी दायित्व निभायेगा।

7. चयनित अतिथि व्यख्याता को इस आशय का शपथ पत्र कि उसके विरुद्ध पुलिस या न्यायालय में कोई आपराधिक प्रकरण विमारपीन नहीं है. साथ ही वह किसी अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय / अशासकीय सेवा में नहीं है, प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

8. अतिथि व्याख्याता को सत्र 2022-23 में केवल अध्यापन कार्य के संपादन हेतु प्राचार्य आवश्यकतानुसार रख सकेंगे।

9. किसी भी अतिथि व्याख्याता का अध्यापन कार्य एवं व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा तो उसकी सेवायें समाप्त कर दी जायेगी और प्रावीण्य (वरीयता सूची के अगले क्रम के अभ्यर्थी को अध्यापन कार्य के लिए अवसर दिया जाएगा। 

10. विभागाध्यक्ष / प्रभारी प्राध्यापक के निर्देशानुसार ऑफ-लाइन एवं ऑन-लाइन अध्यापन करना होगा।







इस वेबसाइट से जुड़े -







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188


HIGHER EDUCATION DEPARTMENT BILASPUR VACANCY | उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी, JOBS IN BILASPUR UCHCH SHIKSHA VIBHAG 2023

Reactions

Post a Comment

0 Comments