DHAMTARI JILA VIDHIK SEVA VIBHAG BHARTI 2023 | धमतरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैरालीगल वालंटियर की भर्ती
यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 19.09.2022 के परिपालन में निम्नानुसार पैरालीगल वालिटियर के रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र दिनांक 31.07.2023 की संध्या 05:00 बजे तक तक आमंत्रित किये जाते हैं :-
DEPARTMENTS
विभाग
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
धमतरी, जिला-धमतरी (छ0ग0)
NAME OF VACANT POSTS
रिक्त पदों के नाम
पैरालीगल वालंटियर
TYPES OF POSTS
रिक्त पदों प्रकार
तृतीय श्रेणी
ESSENTIALLY / QUALIFICATION
अनिवार्यता / योग्यता
1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं परीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण हो
2. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।
3. BASIC वर्ड प्रोसेसिंग SKILL
कम्प्यूटर क्षमता और डेटाकौशल होना चाहिये ।
4 अच्छी टाइपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है।
5 इंटरनेट / SMART PHONE मोबाईल की उत्तम ज्ञान हो ।
AGE LIMIT
उम्र सीमा
45
LAST DATE OF APPLICATION
आवेदन की अंतिम तिथि
31.07.2023
HOW TO APPLY
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी (छ0ग0), पिन - 493773 में दिनाँक 31.07.2023 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करना होगा। डाकघर या अन्य माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगें ।
APPLICATION FEE
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
TERMS AND CONDITIONS
नियम एवं शर्तें
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। चूंकि पी.एल.व्ही का कार्य जिला धमतरी क्षेत्रांतर्गत किया जाना है। अतः अभ्यर्थी जिला धमतरी का निवासी होना चाहिए। यह नियुक्त नियमित नहीं है और न ही संविदात्मक है।
अर्थात जिस दिन पी. एल. व्ही. से कार्य नहीं लिया जावेगा, वह दिन मानदेय हेतु गणना में नहीं लिया जावेगा। कौशल परीक्षा में दक्षता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से थाना मेचका, थाना खल्लारी थाना नगरी एवं थाना अकलाडाकरी क्षेत्रांतर्गत साथ ही साथ अन्य क्षेत्र में कार्य करने हेतु नियुक्ति के संबंध में वहां के स्थानीय निवासीयों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।
SELECTION PROCESS
चयन प्रक्रिया
कौशल परीक्षा
पैरालीगल वालिटियर पद हेतु :- कौशल परीक्षा 50 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को 250 शब्दों के गद्यांश को 10 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स टाईपिंग की अशुद्धि के लिये होगा ।
चयन प्रक्रिया:-
लिखित परीक्षा अनुभव योग्यता के अंकों के आधार पर चयन होगा
0 Comments