Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH OFFICIAL JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के ऑफिस में भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट पदों की वेकेंसी

CHHATTISGARH OFFICIAL JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के ऑफिस में भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट पदों की वेकेंसी

रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 08.07.2023 से दिनांक 19.07.2023 तक संध्या 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है:-


CHHATTISGARH OFFICIAL JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के ऑफिस में भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांकेर जिला उ० ब० कांकेर (छत्तीसगढ़)

Phone/Fax07868-222132

रिक्त पदों के नाम

ऑफिस असिस्टेंट

रिसेप्शनिस्ट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर

ऑफिस भृत्य


रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  3 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 
चतुर्थ 

पदों की प्रवृत्ति

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता

8TH 
COMPUTER PASS

वेतनमान

15 हजार तक 

आयु सीमा

40 वर्ष 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

19.07.2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेगें । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 19.07.2023 कार्यालयीन समय तक बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के नाम से स्वंय उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में पेश कर प्रस्तुत किये जा सकते हैं। 

दिनांक 19.07. 2023 के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्रों के साथ शैक्षणिक योग्यता, कम्पयूटर प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्रो की छायाप्रतियां सलग्न करना अवश्यक है। रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। आवेदक स्वयं आ कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे रखे बक्से मे लिफाफा जामा करेगें।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें

उक्त पदो पर संविदात्मक नियुक्ति के रूप निश्चित / निर्धारित मानदेय पर ही की जावेगी, जिनका कार्यकाल जारी आदेश / नियुक्ति दिनांक से 01 वर्ष की अवधी के लिये किया जावेगा। नियुक्त किये गये स्टाफ की उपस्थिति नियमित, कार्यप्रणाली संतोषप्रद व्यवहारिक एवं व्यवस्थित होने तथा नालसा के निर्देशानुसार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है। नियुक्त किये गये कर्मचारी छ०ग० शासन द्वारा वर्तमान मे संविदा कर्मचारीयो के सेवा शर्तों के लिये निर्धारित / नियम / शर्तों के प्रावधानों के अधीन शासित होंगे।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

CHHATTISGARH OFFICIAL JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के ऑफिस में भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट पदों की वेकेंसी, COMPUTER OPERATOR JOBS IN OFFICE


Reactions

Post a Comment

0 Comments