CHHATTISGARH NHM RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्टाफ नर्स सहित नया 253 पदों की भर्ती वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले के वर्ष 2023-24 में रिक्त विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक दिनांक 20.07.2023 से 06.08.2023 तक (पृथक-पृथक दिवस पर ) स्थान- श्यामा प्रसाद मुखर्जी, टाऊन हॉल, जिला पंचायत ऑफिस के सामने, जगदलपुर जिला बस्तर (छ. ग) में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के पूर्व एवं पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जाएंगें। मूल प्रमाण पत्रो से सत्यापन उसी दिवस पर उपस्थित होकर कराना अनिवार्य होगा ।
कार्यालय द्वारा विज्ञापन से संबंधित समस्त जानकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, जिला बस्तर के सूचना पटल एवं बस्तर जिले के वेबसाईट www.bastar.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में रिक्त संविदा पदो नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, इच्छुक अर्हताधारित आवेदक निर्धारित तिथियों में अनिवार्य शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है, जिसका विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,
जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
कार्या. दूरभाष क्रमांक 07782-222281
ई-मेल cmhobastar@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
Sr. Nursing Officer
Programme Associate-D PHN
Physiotherapist
Physiotherapist
Dental Assistant
Ayush Medical Officer
Pharmacist
Nursing Officer
Pharmacist
Sr. DRTB HIV Supervisor
S.T.S. (Senior Treatment Supervisor)
Audiologist
'Social Worker (DEIC)
Counselors
Health & Wellness Centre Sangwari - (Counsellor)
Psychologist-
Clinical
Audiologist
TBHV
(TB Health Visitor)
Dental Technician
Attendant
Aaya Bai
Cleaner
Social Worker (NMHP)
Ward Assistant
Support staff (House Keeping)
Class IV
Peer Supporter
Laboratory Technicians
Laboratory Technicians- DPHL
OT Technician
Opthalmic Assistant
Lab Assistant
Laboratory Technician
Laboratory Technician
Lab Technician
Secretarial Assistant-1 (NMHP)
Secretarial Assistant-2 (NMHP)
Block Supervisor- VBD
Secretarial Assistant (DPMU)
Secretarial Assistant (NCD)
Jr. Secretarial Assistant (PADA)
Jr. Secretarial Assistant
Health & Wellness Centre Sangwari - (Data Entry Operator)
2nd ANM NHM
ANM
Nursing Officer (NHM)
Nursing Officer
Staff Nurse
Staff Nurse
Nursing Officer ICU
Staff Nurse
Community
Health Officer
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 253
अनारक्षित - 58
अन्य पिछड़ा वर्ग - 32
अनुसूचित जाति - 02
अनुसूचित जनजाति -162
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता की जानकारी नीचे विभागीय पीडीएफ लिंक में दिया गया है
वेतनमान
आयु सीमा
70 YEAR
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
20.07.2023
22.07.2023
24.07.2023
26.07.2023
28.07.2023
31.07.2023
02.08.2023
06.08.2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
भर्ती प्रक्रिया की समय-सारणी :-
वॉक-इन-इंटरव्यू दिनॉक 20.07.2023, 22.07.2023, 24.07.2023, 26.07.2023, 28.07.2023, - (निर्धारित पद अनुरूप) 31.07.2023, 02.08.2023, 06.08.2023 को आयोजित की जावेगी
वॉक-इन-इंटरव्यू स्थान - श्यामा प्रसाद मुखर्जी, टाऊन हॉल, जगदलपुर जिला पंचायत के सामने, जगदलपुर में आयोजित किया जावेगा।
आवेदक द्वारा आवेदन जमा करने का समय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ।
पात्र / अपात्र सूची जारी करने का समय शाम 04:00 बजे तक। (संभावित समय)
मेरिट सूची जारी करने का समय - शाम 05:00 बजे तक। (संभावित समय)
कौशल परीक्षा का समय आगामी दिवस (स्थान की सूचना उक्त दिवस में दी जावेगी । 1
नोट :- अभ्यार्थियों की अधिकता की स्थिति में उक्त तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क अभ्यार्थियो को निम्नानुसार डिमान्ड ड्राफ्ट "District Health Society Bastar - Non NRHM Fund” के नाम से आवेदन पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा अभ्यार्थी अपात्र माना जावेगा। एक से अधिक पदों में भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार को अलग-अलग पदो हेतु अलग-अलग डी. डी जमा करना होगा। (नोट- अभ्यार्थी डी.डी. के पीछे स्पष्ट अक्षरो मे अपना नाम व आवेदित का पद नाम अव य रूप से लिखे ।
25 हजार से कम वेतन वालों के लिए
अनारक्षित - 300
अन्य पिछड़ा वर्ग - 200
अनुसूचित जाति - 100
अनुसूचित जनजाति - 100
महिला - 100
दिव्यांग - 100
ईडब्ल्यूएस - 100
भूतपूर्व सैनिक 100
25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए
अनारक्षित - 400
अन्य पिछड़ा वर्ग - 300
अनुसूचित जाति - 200
अनुसूचित जनजाति - 200
महिला - 200
दिव्यांग - 200
ईडब्ल्यूएस - 200
भूतपूर्व सैनिक 200
नियम एवं शर्तें
चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निश्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा सेवा समाप्त की गयी है चाहे वे किसी भी पद पर रहे हो उन्हें अपात्र उम्मीदवारों की संज्ञा में रखा जावेगा।
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू के अनुसार दिए गए सभी पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CHHATTISGARH NHM RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्टाफ नर्स सहित नया 253 पदों की भर्ती वेकेंसी, NHM CHHATTISGARH VACANCY
0 Comments