CHHATTISGARH NEET UG MBBS BDS ADMISSION 2023 | छत्तीसगढ़ में नीट स्नातक एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश
NEET- UG (MBBS & BDS) - 2023 में छ.ग. राज्य कोटे से प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन सूचना
छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालय एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम (एमबीबीएस / बीडीएस) में प्रवेश वर्ष 2023 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है । सभी आवेदक ऑन-लाईन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम, 2018 (विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया/बॉण्ड इत्यादि) एवं सूचनापत्र ( Information Bulletin) का पूर्णतः अध्ययन कर ही ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करें, जो वेबसाइट www.cgdme.admissions.nic.in एवं www.cgdme.in में उपलब्ध है।
विभाग
कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य भवन
द्वितीय तल, नार्थ-ब्लॉक
सेक्टर-19 नवा रायपुर
अटल नगर, छ.ग. 492002
प्रशिक्षण का नाम
NEET - UG ( MBBS / BDS) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
ऑन-लाईन पंजीयन आवश्यक जानकारी :-
1. ऑन-लाईन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम, 2018 एवं सूचनापत्र (Information Bulletin) का पूर्णतः अध्ययन कर ले, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड / दिव्यांगजन / अन्य संवर्ग इत्यादि ।
2. ऑन-लाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा ।
3. यदि ऑन-लाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तब भी ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु निशुल्क Reset करने की सुविधा आवेदन की अंतिम तिथि तक उपलब्ध रहेगी।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित - 1000
अन्य पिछड़ा वर्ग - 1000
अनुसूचित जाति - 500
अनुसूचित जनजाति - 500
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे अपूर्ण आवेदन / पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway ) से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते है। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।
शुल्क जमा हेतु Internet Banking / Debit Cards & Credit Card, Options are available, उपलब्ध है। अतिरिक्त शुल्क जमा होने पर / पंजीयन राशि (सुरक्षा निधि राशि) की वापसी रिफण्ड जमाकर्ता खाते में ही वापस किया जा सकेगा। किसी अन्य खाते में स्थानांतरण नहीं किया जा सकेगा।
प्रथम काउंसिलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना एवं पात्र होना आवश्यक है तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा अन्यथा अपात्र हो जायेंगे (देखें छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम-2018 के नियम 7 ( 5 ) ) |
यदि शासकीय / निजी / अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) सीट में द्वितीय काउंसिलिंग में आबंटन होता है, तथा आवेदक द्वारा प्रवेश नहीं लिया जाता है तो जमा की गई पंजीयन शुल्क (सुरक्षा निधि राशि) राजसात (Forfeit) हो जायेगी।
CHHATTISGARH NEET UG MBBS BDS ADMISSION 2023 | छत्तीसगढ़ में नीट स्नातक एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश, MBBS AND BDS ADMISSION ONLINE APPLICATION 2023
0 Comments