CHHATTISGARH DCPU RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सहायक सह कंप्यूटर आपरेटर डीसीपीयू पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) में सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर पद की संविदा भर्ती के संबंध में भर्ती सूचना
छ.ग. राज्य बाल संरक्षणा समिति नवा रायपुर अटल नगर का पत्र कमांक 1521 /894 / मबावि एससीपीएस / 2 / 23-24 रायपुर दिनांक 19.05.2023 अंतर्गत किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा संशोधित 2021 के प्रभावी कियान्वयन एवं बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए संचालित मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों व स्वीकृति अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) में संविदा भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से दिनांक 25/07/2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद पिन-493889 में पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग
कार्यालय कलेक्टर / अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति
मिशन वात्सल्य योजना
महिला एवं बाल विकास
जिला गरियाबंद (छ.ग.)
Email-Icpsgariaband@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
सहायक सह कम्प्युटर आपरेटर (DCPU)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या -
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
तृतीय
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष बोर्ड से डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कंप्यूटर के साथ 12वीं पास।
कार्य अनुभव उम्मीदवार के लिए वेटेज
1. मान्यता प्राप्त आईटीआई से कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट |
2. मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ टेक्नोलॉजी एजुकेशन / राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया कम्प्युटर साईन्स / इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी / मार्डन ऑफिस मैनेजमेन्ट का डिप्लोमा (2वर्ष से अन्यून)
3. वैधानिक रूप से गठित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा / डीम्ड यूनिवर्सिटी / द्वारा प्रदत्त कम्प्युटर साइन्स / इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी / कम्प्युटर एप्लीकेशन में पी.जी. डिप्लोमा अथवा स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उपधि ।
4. मान्यता प्राप्त संस्थानों से डी.सी.ए/ पी. जी. डीसीए. उत्तीर्ण ।
वेतनमान
आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। अन्य विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नही होगी। आयु के समर्थन हेतु 10वीं की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो दस्तावेज सत्यापन के समय मूलप्रति एवं स्व-प्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदक का आवेदन दिनांक 25-07 2023 को सायं 05:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद पिन-493889 के पते पर अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
संविदा नियुक्ति 02 वर्षों के लिए होगी। तत्पश्चात् कार्य योजना, कार्यक्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्ता का आंकलन कर संविदा आगे बढ़ाने का निर्णय विभाग / संबंधित जिले के सक्षम अधिकारी द्वारा लिया जा सकेगा, अन्यथा संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी ।
संविदा नियुक्ति अवधि में योजना प्रावधानों के अनुसार एकमुश्त संविदा वेतन देय होगा । अतः संविदा वेतन के अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन / भत्ते की पात्रता नहीं होगी ।
चयन प्रक्रिया
प्राप्त आवेदन पत्रों का स्कूटिनी पश्चात् पात्र / अपात्र की सूची जारी की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों को स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध 1:10 के अनुपात में स्किल टेस्ट हेतु अभ्यार्थियों को मेल एवं एसएमएस से सूचना दी जायेगी।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CHHATTISGARH DCPU RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ में सहायक सह कंप्यूटर आपरेटर डीसीपीयू पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी, GARIYABAND COMPUTER OPERATOR BHARTI
0 Comments