CG VYAPAM TEACHER BHARTI FINAL RESULT RELEASE | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी
शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग), सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग), व्याख्याता (वाणिज्य), व्याख्याता (गणित) एवं व्याख्याता (भौतिकी) भर्ती परीक्षा के 2023 के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, द्वारा प्राप्त विभागीय प्रस्ताव के आधार पर इस वर्ष हो रहे शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग), सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) एवं अन्य सभी व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिकी) भर्ती परीक्षा 2023 (SEAT23) का आयोजन पूर्व में किया गया था।
व्याख्याता परीक्षाओं के मॉडल उत्तर छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट पर अपलोड किये गये थे एवं इस सम्बन्ध में आमंत्रित की गई थी।
विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक
परीक्षा मण्डल, रायपुर
व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक
सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002
Phone No. 0771-2972780
Fax No.- 2972782,
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in
रिक्त पदों के नाम
सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग)
व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिकी). (ई. एवं टी. संवर्ग)
शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग)
सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग)
अनिवार्यता / योग्यता
छत्लोतीसगढ़ शिक्षण संचालनालय का पत्र क्रमांक / शि.सी.म. / अतिथि शिक्षक / 2023 / 250 / नवा रायपुर, दिनांक 30.06.2023 के अनुसार अतिथि शिक्षकों हेतु निर्धारित किये गए बोनस अंक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किये गये हैं। व्यापम द्वारा ली गई लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में अतिथि शिक्षकों के बोनस अंक जोड़ कर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 02.07.2023 को घोषित कर दिया गया है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम की फाइनल लिस्ट अभ्यर्थियों का विवरण व्यापम प्रोफाइल में दिए गए जानकारी अनुसार है ।
अभ्यर्थी परिणाम व्यापम के वेबसाइट waoam.castate.gov.in/result/result.html पर कभी भी देख सकते है और अपना परिणाम खुद के प्रोफाईल में लॉगिन कर आसानी से देख सकते हैं।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CG VYAPAM TEACHER BHARTI FINAL RESULT RELEASE | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा शिक्षक भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, CG VYAPAM TEACHER EXAM FINAL RESULT 2023
0 Comments