CG TEACHER BHARTI ONLINE COUNSELING | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग
शिक्षक सीधी भर्ती - 2023 / / सूचना //
शिक्षक भर्ती परीक्षा - 2023 में लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर व्यापम एवं शिक्षा विभाग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाईन काऊंसिलिंग के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। ऑनलाईन काऊंसिलिंग की सभी प्रकार की प्रक्रिया स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in पर किसी भी समय देखी जा सकती है। कृपया देखकर कर ऑनलाईन काऊंसिलिंग में समय से पहले भाग लें।
सर्वप्रथम व्याख्याता के पदों पर काऊंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जिसके लिए नीचे अंकित विवरणानुसार अभ्यर्थियों को प्रथम दस्तावेज सत्यापन के लिये आमंत्रित करने हेतु कटऑफ रैंक निर्धारित किए गए है:-
विभाग
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ प्रथम तल, खण्ड-सी, इन्द्रावती भवन, अटल नगर फोन नम्बर- 0771-2331385, फैक्स नम्बर- 0771-2445215 Email Id-cg.dpi.dir@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
भ्यर्थी ऑनलाईन काऊंसिलिंग की प्रक्रिया 14 जुलाई, 2023 से 20 जुलाई, 2023 रात्रि 12:00 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग के वेबसाईट / पोर्टल पर कर सकेगें ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
पदों में दिए गए वेकेंसी के आधार पर आवश्यक अगले चरण के दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित कटऑफ रैंक की पूरी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in पर निर्धारित तिथि तक जारी किये जायेंगे। अभ्यर्थी इस विभाग की वेबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें ।
अभ्यर्थी इस ऑनलाइन प्रक्रिया में अपने दस्तावेज सत्यापन के समय स्वयं का कॉपी एवं आधार कार्ड की मूल प्रति साथ लेकर आएगें ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CG TEACHER BHARTI ONLINE COUNSELING | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग, CHHATTISGARH SHIKSHA VIBHAG BHARTI
0 Comments