CG RAMANUJGANJ HEALTH DEPARTMENT VACANCY | छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों की वेकेंसी
जिला चिकित्सालय बलरामपुर-रामानुजगंज, 100 बिस्तरीय अस्पताल वाड्रफनर एवं रामानुजगंज में विशेषज्ञ चिकित्सकों के निम्न संविदा पदों की पूर्ति जिला खनिज एवं न्यास मद अंतर्गत किया जाना है जिस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को समय प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक स्वयं आवेदन एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0)
Ph. No. 07831-273056
Email ID-cmhobalrampur@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
Gynecologist
M.D. Medicine
Rediologist
ENT Surgeon
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 4
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
वर्ग 1
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
MMBS & Post Graduate Degree/Diploma
Experience 1-3 Year after PG Degree/Diploma
वेतनमान
180000.00 And Negotiation
आयु सीमा
-
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
वाक इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए दिए गए स्थान में दिए गए तारीख को उपस्थित होना हैं
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
1. विज्ञापित पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
2. अभ्यर्थी का MCI से जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
3. चयन प्रक्रिया कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर में दिनांक 30:062023 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को समय प्रातः समय प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर आवेदन एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।
• शैक्षणिक योग्यता
• अनुभव
4. छत्तीसगढ़ के निवासी / अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी।
5. उम्मीदवार की आयु 01.01.2022 की स्थिति में न्यनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
6. संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा। 7. उपरोक्त सेवा अवधि 01 वर्ष के लिए होगी कार्य मुल्यांकन संतोषजनक होने एवं अगले वित्तीय वर्ष में आवंटन
प्राप्त होने की स्थिति में सेवावृद्धि की जा सकेगी।
8. चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जावेगा।
9. उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने के स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी। 10. रुचि की अभिव्यक्ति में निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा।
11. आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नही होगा अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया / मापदण्डों पर निर्भर करेगी।
12. चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
13. उक्त पदा के लिये प्रतिक्षा सूची भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से 01 वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने तक रहेगी। इस समयावधि में स्वीकृत नये पद / त्यागपत्र अथवा किसी भ कारण से
रिक्त होने वाले पदों को भी इस प्रतिक्षा सूची में भरा जा सकेगा।
14. रुचि की अभिव्यक्ति की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अतिम निर्णय सर्वाधिकार अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य चयन समिति को होगा जो सभी आवेदकों को मान्य होगा। 15. रजिस्ट्रेशन समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदना पत्रों पर विचार नही किया जावेगा।
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू लिया जायेगा उसके बाद चयन किया जायेगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CG RAMANUJGANJ HEALTH DEPARTMENT VACANCY | छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों की वेकेंसी, ramanujganj chhattisgarh vacancy 2023
0 Comments