CG JOB | छत्तीसगढ़ में चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत वार्ड बॉय, औषधालय सेवक, मसाजर, चौकीदार, सर्वेंट एवं एएनएम पदों की वेकेंसी
चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु
संचालनालय, आयुर्वेद, विभाग के निर्देशानुसार कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला उत्तर बस्तर कांकेर, में चतुर्थ श्रेणी फोर्थ क्लास कर्मचारी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के अनुसार पीडीएफ में दिए गए प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 25.07.2023 तक शाम को 05:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है ।
विभाग
कार्यालय
जिला आयुर्वेद अधिकारी
जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
(संयुक्त जिला कार्यालय भवन, प्रथम तल,
कक्ष क्रमांक - 3) PHONE NO (O):- 07868-223865
रिक्त पदों के नाम
आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दाई)
औषधालय सेवक
मसाजर (पुरुष)
मसाजर (महिला)
चौकीदार (पुरुष)
वार्ड ब्यॉय
किचन सर्वेन्ट
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 17
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
पदों की श्रेणी
चतुर्थ श्रेणी
पदों की प्रवृत्ति
संविदा
अनिवार्यता / योग्यता
आठवीं पास
वेतनमान
-
आयु सीमा
40 वर्ष
परीक्षा तिथि
-
आवेदन की अंतिम तिथि
25.07.2023
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन दिनांक 25.07.2023 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट, अधिकृत कोरियर द्वारा “पता कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला उत्तर बस्तर कांकेर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, प्रथम तल, कक्ष क्रमांक-3, पिन - 494334” में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिये । विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों अथवा डाक व्यवस्था में हुए विलंब के कारण को मान्य नही किया जावेगा तथा ऐसे आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेगें। सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन के संबंध में कोई सूचना नही दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेगें ।
चयन प्रक्रिया
उम्मीद्वार का चयन दिए गए निर्देश एवं गाइडलाइन के आधार पर निर्धारित एवं मांगे गए शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों की मेरिट सूची के आधार पर इस भर्ती के लिए चयन समिति द्वारा किया जावेगा । जिसमे आवश्यक रूप से मसाजर पद हेतु निर्धारित शारीरिक मापदण्ड अर्हता के परीक्षणोंपरांत निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों में मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जावेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
0 Comments