Ticker

6/recent/ticker-posts

CG GOVT JOBS | छत्तीसगढ़ में क्लर्क ऑफिस असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट डाटा एण्ट्री ऑपरेटर टाईपिस्ट भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी

CG GOVT JOBS | छत्तीसगढ़ में क्लर्क ऑफिस असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट डाटा एण्ट्री ऑपरेटर टाईपिस्ट भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ कानून विभाग सूरजपुर जिला- सूरजपुर के निर्धारित विभाग के अंतर्गत कार्यालय स्थापित लीगल सिस्टम के लिये कार्यालय सहायक / क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट - सह - डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-


CG GOVT JOBS | छत्तीसगढ़ में क्लर्क ऑफिस असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट डाटा एण्ट्री ऑपरेटर टाईपिस्ट भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी


विभाग 

कार्यालय:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, 
जिला- सूरजपुर (छ०ग०) Phone No. 07775-266122 
E-mail - dlsa.surajpur@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

कार्यालय सहायक / क्लर्क

रिसेप्शनिस्ट - सह - डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट)

कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट)

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 



रिक्त पदों प्रकार 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

कंप्यूटर कोर्स + पांचवीं 

उम्र सीमा  

40 वर्ष 

आवेदन की अंतिम तिथि 

07.08.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07.08.2023 के शाम 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर में रखे ड्राप बाक्स में डालकर प्रस्तुत करें। (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे ।)

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें 

परीक्षा तिथि पर अन्य कोई भी परिवर्तन करने का अधिकार जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के पास सुरक्षित रहेगा ।

उक्त पदों पर संविदात्मक नियुक्ति के रूप में निश्चित / निर्धारित मानदेय पर की जावेगी, जिनका कार्यकाल 01 वर्ष की अवधि के लिये होगा। नियुक्त स्टाफ की उपस्थिति नियमित, कार्यप्रणाली संतोषप्रद व्यवहारिक एवं व्यवस्थित होने पर नालसा के निर्देशानुसार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है अथवा संतोषजनक कार्य नहीं पाये जाने पर उनकी नियुक्ति समाप्त की जा सकती है ।

नियुक्त किये गये कर्मचारी छ०ग० शासन द्वारा वर्तमान में संविदा कर्मचारियों के सेवा शर्तों के लिये निर्धारित परिपत्र / नियम / शर्तों के प्रावधानों के अधीन शासित होंगे।

चयन प्रक्रिया 

प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित अभिलेख अंतिम चयन परिणाम के छः माह के पश्चात् विनिष्टीकरण किये जाने योग्य होंगे। उक्त भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी को भी सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जानकारी प्रदान नहीं की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने की उपरांत केवल तीन माह तक ही सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत् जानकारी प्रदान की जायेगी ।




CG GOVT JOBS | छत्तीसगढ़ में क्लर्क ऑफिस असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट डाटा एण्ट्री ऑपरेटर टाईपिस्ट भृत्य एवं अन्य पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH OFFICE CLERK 



Reactions

Post a Comment

0 Comments