CG GOVT JOBS IN DISTRICT SAKTI | छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य संविदा पदों की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी (निर्वाचन) कार्य विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क. 241 / स्था./वि.स.नि./ 2023 / 1649 रायपुर, दिनांक 11.05.2023 के द्वारा जिले के निर्वाचन कार्यालय हेतु सहायक ग्रेड 03 के 05 पद भृत्य के 02 पद एवं निर्वाचन कार्यालय विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) में भृत्य (कलेक्टर दर) के 03 पद अर्थात् कुल 10 पदों पर दिनांक 30.11.2023 तक के लिए भरे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी प्रक्रिया / शर्तें एवं नियम निम्नानुसार है:
विभाग
कार्यालय कलेक्टर
जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला सक्ती (छ.ग.) -
E-Mail: deo-sakti.cg@gov.in
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड 3
भृत्य
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 15
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
अनिवार्यता / योग्यता
कंप्यूटर कोर्स
पांचवी
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना हैं
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
1. आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। अजा/अजजा / अपिव / महिला के लिए अभ्यर्थी को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुरूप आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी
2. मानदेय / कलेक्टर दर सहायक ग्रेड-03 के लिए सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह वेतन मेट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार एकमुश्त मानदेय देय होगा तथा भृत्य पद के लिए (कलेक्टर दर) जिले में निर्धारित कलेक्टर दर के अनुसार होगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा।
3. उपरोक्त नियुक्ति अवधि 30.11.2023 तक के लिए होगी उसके पश्चात् यह पद स्वतः समाप्त हो जायेंगे।
4. चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् किसी भी समय नोटिस देकर नियुक्ति समाप्ति की जा सकती है, इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जावेगा।
5. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यार्थियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
6. उक्त नियुक्ति अस्थानान्तरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी। उपरोक्त नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है। अभ्यर्थी द्वारा नियुक्ति होने का किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं किया जा सकता है।
7. आवेदक को जिला सक्ती के निवासी होने संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
8. पूर्व जिला- जांजगीर-चाम्पा के आरक्षण रोस्टर नियम का पालन किया गया है।
CG GOVT JOBS IN DISTRICT SAKTI | छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य संविदा पदों की वेकेंसी, COMPUTER OPERATOR PEON JOBS 2023
0 Comments