CG FREE MEDICAL AND ENGINEERING COACHING 2023 | छत्तीसगढ़ में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए निःशुल्क कोचिंग
जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास द्वारा नारायणपुर जिले के विद्यालयों से वर्ष 2021-2022 तथा 2022-23 में 12वीं उत्तीर्ण नारायणपुर में निवासरत् छात्र / छात्राओं को केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क गैर - आवासीय कोचिंग के माध्यम से कराया जाना है, यह कोचिंग राज्य की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा दिया जायेगा। इस हेतु जिले के विद्यालयों से वर्ष 2021-2022 एवं 2022-23 में 12वीं उत्तीर्ण जिले के निवासरत् छात्र / छात्राओं से आवेदन मंगाए गए है
विभाग
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी
जिला- नारायणपुर (छ.ग.)
दूरभाषनं - 0778129921
ईमेल-jeetneet74@gmail.com
प्रशिक्षण का नाम
इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क गैर - आवासीय कोचिंग
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आनलाईन (jeetneet74@gmail.com) एवं ऑफलाईन (जिला शिक्षा कार्यालय ना०पुर कक्ष क्रमांक 75 ) में आवेदन फार्म दिनांक 23/07/2023 तक आमंत्रित किए जाते है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
1. छात्र / छात्रा के पास नारायणपुर जिले का निवास प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
2. छात्र / छात्रा का 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूतम 60 % प्रतिशत् से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
3. वर्ष 2021-2022 एवं 2022-23 में नारायणपुर के विद्यालयों से 12 वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र / छात्रा ही पात्र होंगे।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया निम्नानुसार की जावेंगी :-
1. शासन के आरक्षण नियमों के अनुसार।
2. दिनांक 23/07/2023 के पश्चात् किए गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
CG FREE MEDICAL AND ENGINEERING COACHING 2023 | छत्तीसगढ़ में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए निःशुल्क कोचिंग, MEDICAL COACHING IN NARAYANPUR DISTRICT
0 Comments