CG DURG HEALTH DEPARTMENT GOVT JOBS | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
विडियो कांफ्रेंसिग में सचिव / संचालक महोदय के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु तृतीय श्रेणी लिपिक वर्गीय सेवाभर्ती नियम 18.07.1989 तथा अलिपीकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 का संशोधन नियम 11/06/2020 में दिये गये प्रावधानानुसार तथा छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ / 10-8/2019/1/ एक दिनांक 04 सितम्बर 2019 एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (चतुर्थ श्रेणी) सेवा भर्ती नियम 2019 दिनांक 24.09.2019 में दिये गये निर्देशानुसार जिला संवर्ग के जिला दुर्ग में
छत्तीसगढ़ में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती निकालने वाले विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा
स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दुर्ग छ.ग.
दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती में रिक्त पदों के नाम
ड्रेसर ग्रेड - 01
ड्रेसर ग्रेड- 02
ओपीडी.अटेण्डेंट
भृत्य / चतुर्थ श्रेणी
भृत्य / वार्ड व्वाय
आया
स्वीपर
चौकीदार
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 88
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
रिक्त पदों प्रकार
REGULAR POST
अनिवार्यता / योग्यता
12TH
5TH
8TH
आवेदन की अंतिम तिथि
दुर्ग स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए निकली 88 पदों की वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार से ऑनलाईन durg.gov.in के माध्यम से दिनांक 27.07.2023 से दिनांक 10.08.2023 तक संध्या 05.30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जायेंगे ।
ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में दिशा-निर्देश :-
> ऑनलाईन आवेदन करने हेतु विभागीय वेबसाईट durg.gov.in में जाकर आवेदन करें। अभ्यर्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें, तत्पश्चात् पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड अभ्यर्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा, पंजीयन नंबर में पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें।
आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें ।
> आवेदन करने के पश्चात् Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालकर उसमें आवेदक स्वयं हस्ताक्षर करके अनिवार्य रुप से अपलोड करें, अन्यथा आवेदन पूर्ण नही माना जावेगा।
> हस्ताक्षर आवेदन अपलोड करने के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें, जो दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
> उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना होगा । आवेदक को समस्त दस्तावेज (शैक्षणिक, जाति, निवास, पंजीयन, दिव्यांगता) वर्तमान समय में अपलोड नही करना होगा। चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया के समय आवेदक के समस्त दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किया जावेगा । ऑनलाईन भरे हुए आवेदन में तथा दस्तावेजों के परीक्षण के समय समानता नही पाये जाने पर किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग भर्ती में चयन के लिए नियम एवं शर्तें
कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक 3782 दिनांक 15.06.2022 द्वारा अधिनस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त सीधी भर्ती के विभिन्न 88 पदों पर विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया था ।
दिनांक 25.05.2023 को भर्ती संबन्धी आयोजित बैठक में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय अनुसार उपरोक्त विज्ञापन को अपरिहार्य कारणवश पूर्णतः निरस्त किया गया है ।
दिनांक 26.07.2023 को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लिये गये. अनुरूप इस कार्यालय के जारी विज्ञापन कमांक / स्था. अवि. / सीधी निर्णय भर्ती /2023/7641 दुर्ग दिनांक 26.07.2023 के माध्यम से 88 रिक्त पदों पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं । इच्छुक अभ्यर्थी durg.gov.in का अवलोकन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं ।
तत्संबन्ध की सूचना दुर्ग जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in प्रकाशित किया जाना है। तकनीकी संचालक राष्ट्रीय सूचना केन्द्र संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर छ.ग. से प्राप्त होने वाले लिंक को जिले की विभागीय वेबसाईट में प्रदाय करने का कष्ट करें ।
CG DURG HEALTH DEPARTMENT GOVT JOBS | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी, DURG CLASS FOURTH VACANCY 2023
0 Comments