CG BHARTI : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक,अधीक्षिका, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय किरन्दुल में आवासीय सुविधा हेतु शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अतिथि शिक्षक / छात्रावास अधीक्षक / अधीक्षिका एवं गैर शैक्षणिक पदों की व्यवस्था हेतु
जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल किरन्दुल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1ली में 40 विद्यार्थी एक सेक्शन के मान 3 सेक्शन हेतु (40X3 = 120 ) विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा सहित प्रवेशित किया जाना है। इस हेतु आवासीय विद्यालय हेतु अतिथि शिक्षक / छात्रावास अधीक्षक / अधीक्षिका एवं गैर शैक्षणिक पदों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.सी. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निम्नांकित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ Walk In Interview कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आमंत्रित कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
DEPARTMENTS
विभाग
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी,
जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छ.ग.
Phone No. 07856-252364
Email: deo.officedantewada@gmail.com
NAME OF VACANT POSTS
रिक्त पदों के नाम
प्रधान अध्यापक (प्रा. शा. )
सहायक शिक्षक, हिन्दी ( PRT )
सहायक शिक्षक, अंग्रेजी ( PRT )
सहायक शिक्षक, गणित ( PRT )
व्यायाम शिक्षक
लिपिक ( सहा. ग्रेड -03)
भृत्य
अजजा - अनारक्षित
अंशकालीन सफाई कर्मी ( स्वीपर)
अधीक्षक/अधीक्षिका
रसोईया कम भृत्य
चौकीदार
अजजा अनारक्षित
नर्सिंग स्टाफ (ANM)
अंशकालीन सफाई कर्मी
(स्वीपर)
NUMBER OF VACANCY
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 20
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
AGE LIMIT
उम्र सीमा
40 वर्ष
LAST DATE OF APPLICATION
आवेदन की अंतिम तिथि
HOW TO APPLY
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदकों द्वारा अपना आवेदन पत्र Walk In Interview के समय संम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि 28/07/2023 को स्थान जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) परिसर दंतेवाड़ा में उपस्थित - होना अनिवार्य है।
APPLICATION FEE
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
TERMS AND CONDITIONS
नियम एवं शर्तें
1. Walk in Interview के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले समस्त अंक सूची एवं अन्य दस्तावेज स्वंय के द्वारा सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
2. Walk in Interview हेतु आवेदनों का पंजीयन निर्धारित तिथि में प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक किया जावेगा। निर्धारित समय के पश्चात पंजीयन हेतु आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा ।
3. तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएँ तथा अन्य जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगें।
4. निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में आवेदन निरस्त किया जावेगा।
5. अन्य शिक्षको की भांति इन अतिथि शिक्षकों को भी अन्य आबंटित शालेय कार्य यथा मूल्यांकन, शालेय गतिविधियां आदि से भागीदारी सुनिश्चित करना होंगा। जिसके लिये अतिरिक्ति मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
6. सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार की सुविधा / भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा। आवेदक का संपूर्ण शिक्षा ( पद हेतु चाही गई योग्यतानुसार) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / वि.वि. से अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा
SELECTION PROCESS
चयन प्रक्रिया
1. समस्त शैक्षणिक पदों हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
2. शैक्षणिक पदों पर व्यवसायिक योग्यता डी. एड. / डी.एल.एड. एवं बी. एड. उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
3. अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार / डेमों के माध्यम से किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक अर्हता के कुल प्राप्त प्रतिशत का 70% अंक ( अधिभार) एवं साक्षात्कार / डेमो 30 अंकों का होगा। शैक्षणिक अर्हता एवं साक्षात्कार / डेमों में प्राप्त अकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। साक्षात्कार एवं डेमों में 25 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जावेगा।
4. चयन संबंधी उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे।
CG BHARTI : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक,अधीक्षिका, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी , CHHATTISGARH
0 Comments