BALODABAZAR STENOGRAPHER ASSISTANT GRADE 3 VACANCY | बलौदाबाजार में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) की स्थापना में निम्नानुसार स्टेनोग्राफर (हिन्दी), सहायक ग्रेड - 03 संवर्ग के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति किये जाने हेतु भारतीय नागरिकों एवं भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारो से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है:-


BALODABAZAR STENOGRAPHER ASSISTANT GRADE 3 VACANCY | बलौदाबाजार में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी

विभाग

कार्यालयः जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 
बलौदाबाजार, 
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम

स्टेनोग्राफर हिंदी 
सहायक ग्रेड 3 

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  10 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय 

पदों की प्रवृत्ति

नियमित पद 

अनिवार्यता / योग्यता

शीघ्रलेखन कोर्स 
कंप्यूटर कोर्स 

वेतनमान

शासकीय नियम के अनुसार तृतीय श्रेणी लिपिकीय वर्ग के लिए 

आयु सीमा

45 वर्ष

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

26/07/2023

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जाये पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार (छ.ग.) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर निर्धारित अवधि तक डाल सकते हैं अथवा केवल वे आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे जो स्पीड पोस्ट या

पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से दिनांक 11/07/2023 को समय संध्या 5.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26/07/2023 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन निर्धारित बॉक्स में डाले अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित तिथि के पूर्व प्रेषित करें।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक  


नियम एवं शर्तें

आवेदन पत्र में स्वयं का नाम लिखा हुआ एवं नवीनतम स्वप्रमाणित रंगीन फोटो चस्पा होना चाहिए तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड /ड्रायविंग लायसेंस / पेनकार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र को निरस्त माना जायेगा। आवेदन पत्र के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर संलग्न करना अनिवार्य होगा ।

आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण रूप से भरें। यदि आवेदन पत्र में त्रुटि या अपूर्णता पायी जाती है तो त्रुटि एवं अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना कोई सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां जो कि स्पष्टतः पठनीय हो संलग्न करना अनिवार्य है।

ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पृथक पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद एवं आरक्षित वर्ग का नाम लिखना अनिवार्य है। स्वयं का पता लिखा 01 लिफाफा जिसमें 5.00 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ हो, संलग्न करना आवश्यक होगा।


चयन प्रक्रिया

यदि विज्ञापित रिक्त पदों के विरूद्ध अत्यधिक संख्या में आवेदन प्रस्तुत होते हैं तो अभ्यर्थी के स्नातक के प्राप्तांकों/ प्रतिशत के आधार पर रिक्त पदों के वर्गवार 10 गुणा की सीमा तक अभ्यर्थियों की छंटनी की जा सकती है अथवा चयन समिति अभ्यर्थी की छंटनी हेतु अन्य कोई प्रक्रिया अपना सकती है।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

BALODABAZAR STENOGRAPHER ASSISTANT GRADE 3 VACANCY | बलौदाबाजार में स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 की वेकेंसी, BALODABAZAR BHATAPARA COMPUTER JOB 2023