SUKMA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | सुकमा जिले के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 95 पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती हेतु मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर के आदेश क्रमांक / NHM / HR / 2023 / NS-48 / 328 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 04/05/2023 के परिपालन में पूर्व आर.ओ. पी. में प्राप्त स्वीकृति के आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एन.एच.एम. छ०ग० मानव संसाधन नीति 2018 में निर्धारित मापदण्ड के आधार पर संविदा भर्ती किया जाना है।
जिसके लिए विज्ञापन प्रकाशन दिनांक 02/06/2023 से दिनांक 16/06/2023 सायं 05.00 बजे तक आवेदन कार्यालय में रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित है, उक्त दिनॉक एवं समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। पदों का पदवार विस्तृत विवरण निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार हैं।
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा
स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा (छ0ग0)
E.Mail ID- cmho.sukma@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 95 पद
रिक्त पदों के नाम
Medical Officer RBSK (Male)
Medical Officer
RBSK (Female)
Pharmasist RBSK
ANM RBSK & ANM II
Pyschiatric Nurse
Physiotherapist
Technical Assistant-
Audiometric (NPPCD)
RMNCH/FP counselor
Laboratory
Technician NHM & DPHL (IDSP)
Opthelmic
Assistant Officer
Nursing officer NHM & ICU & Staff nurse UHWC
RMA
Office Assistant IMMU
Jr Secretrial
assistant PHC & CHC & UHWC
Health worker MPW Male
HWC Sangwari 1
HWC Sangwari 2
Forth Class
Cleaner SNCU
Security Guard
Aya Bai SNCU
आवेदन की अंतिम तिथि
16/06/2023
आवेदन कैसे करें
स्पीड पोस्ट से आवेदन करें
निर्धारित आवेदन प्रारूप में अंतिम तिथी तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कलेक्टरेट परिसर) सुकमा जिला सुकमा पिन कोड 494111 में आवेदन रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
नियम एवं शर्तें
आवेदक समाचार पत्र तथा जिले के वेबसाईट में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर जिले के वेबसाईट www.sukma.nic.in में विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हतायें पूर्ण करना आवश्यक है। अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार्य कर दिया जायेगा तथा उक्त संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित एक-एक प्रति संलग्न करना आवश्यक है तथा लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम / श्रेणी अंकित करना अनिवार्य है अन्यथा कि स्थिति में अपात्र सुची में रखा जावेगा ।
सरल कमांक 20 पदनाम Security Guard हेतु न्यूनतम उचाई 160 से.मी होना अनिवार्य है एवं किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय / निजी संस्था में सेक्यूरिटी गार्ड के रूप में कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। (शासकीय / अर्ध्दशासकीय संस्था के अनुभव को अंक प्रदान दिया जाना है तथा निजी संस्था के अनुभव को मान्य करते हुए अभ्यर्थी को पात्र किया जाना है किन्तु अनुभव का अंक सम्मिलित नहीं किया जाना है।)
दस्तावेज सत्यापन के मूल दस्तावेज प्रस्तुत नही करने की स्थिति में अभ्यर्थी का अपात्र माना जावेगा।
चयन उपरांत सभी चयनित उम्मीदवारों का अन्य जगहों पर आवेदन करने के लिए संबंधित अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना अनिवार्य होगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
SUKMA HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | सुकमा जिले के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 95 पदों की वेकेंसी, SUKMA NHM CLASS THREE VACANCY