RAIPUR SKILL DEVELOPMENT TRAINING 2023 | रायपुर रविशंकर यूनिवर्सिटी में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के लिए आवेदन
Skill Development Centre
भौतिकी एवं खगोल भौतिकी अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग) द्वारा USIC में 30 दिवसों के कौशल विकास प्रशिक्षण का प्रारंभ 15 जुलाई 2023 से किया जाना है, जिसमें Lathe Machine, Milling Machine, Shaper Machine, Welding Machine, Plumber Work का प्रशिक्षण दिया जाना है। इच्छुक व्यक्ति, छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु आवेदन 10 जुलाई 2023, सायं 5:00 बजे तक भौतिक एवं खगोल भौतिकी अध्ययनशाला में प्रस्तुत कर सकते है। प्रशिक्षण पश्चात् प्रमाण-पत्र (Certificate) प्रदान किया जायेगा ।
विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है:-
01. प्रवेश शुल्क : विश्वविद्यालय छात्र - छात्राओं हेतु -
रु.1500/-
अन्य रु.2500/-
02. न्यूनतम योग्यता - 10 वीं उत्तीर्ण
03. उपलब्ध Seats की संख्या - 10
04. आयु सीमा बंधन नहीं है।
0 Comments