RAIPUR ROJGAR KARYALAY PLACEMENT CAMP 2023 | रायपुर रोजगार कार्यालय में कुल 129 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप
विषय :- प्लेसमेंट कैम्प संबंधी सूचना
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा दिनांक 13 जून मई 2023 को आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट कैम्प संबंधी प्रेस विज्ञप्ति का जनहित में समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करवाने का कष्ट करेंगे।
"रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प "
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 13 जून 2023 को स्थान- जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से Pinea Matering Lab & Robo Automation Pvt. Ltd., PNG Products, CR Capital, Zenix Naukri & Consultancy द्वारा 12वी, स्नातक, आई.टी.आई. डिप्लोमा, इंजिनियरिंग आदि उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सर्विस इंजिनियर, क्लस्टर हेड, सेल्स मैनेजर, टेक्निशियन, ड्रायवर, डिलिवरी ब्वाय, एकाउंटेंट, रिशेप्सनीस्ट, ऑपरेशन हेड, डिजिटल मैनेजर, टेलीकॉलर, हिन्दी टॉयपिस्ट, विडियो एडिटर आदि के 129 से अधिक पदों पर न्यूनतम 1 वर्ष से 20 वर्ष तक के अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती अधिकतम 45,000/- प्रतिमाह वेतनमान तक में की जावेगी। अतः प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
विभाग
जिला रोज़गार एवं स्वरोज़गार मार्गदर्शन केन्द्र,
रायपुर (छ.ग.)
एक कदम स्वच्छता की ओर
Phone No. 0771-2582862,
Email Address-employmentexchange.raipur@yahoo.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 129 पद
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
पदों की श्रेणी
द्वितीय
तृतीय
रिक्त पदों के नाम
Service Eng.
Service Eng.
Cluster Head
Technician
Sales Mgr.
Sales Exe.
Driver
PSR
Delivery Boy
Acountant
Receposnist
Team Leader
Sales Exe.
Operation
Digital Mgr.
MIS Exc.
Acountant
Telecaller
Graphic Desi. Hindi Typist
Seles Exe
Video Editor
Retail Sales Asso
पदों की प्रवृत्ति
प्राइवेट
अनिवार्यता / योग्यता
बारहवीं
आईटीआई
ग्रेजुएट
इंजीनियरिंग
एमबीए
वेतनमान
45 हजार तक
आयु सीमा
21 वर्ष
परीक्षा तिथि
13/06/2023
आवेदन की अंतिम तिथि
13/06/2023
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
रोजगार मेला में उपस्थित होना है
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाती -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
नियम एवं शर्तें
अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
चयन प्रक्रिया
योग्यता इंटरव्यू एवं अनुभव के आधार पर चयन किया जायेगा
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए
व्हाट्सअप में मैसेज करें 9303233188
RAIPUR ROJGAR KARYALAY PLACEMENT CAMP 2023 | रायपुर रोजगार कार्यालय में कुल 129 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप, ROJGAR OFFICE RAIPUR VACANCY 2023, RAIPUR
0 Comments