RAIPUR FREE DRIVING COURSE 2023 | रायपुर परिवहन विभाग द्वारा निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन
रायपुर में निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स : छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को मिलेगा निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण
इस ट्रेनिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26 जून तक कर सकते है निःशुल्क आवेदन
रायपुर जिले के अनुसूचित जाति विशेष के बेरोजगार युवक अथवा युवतियों (लर्निग लाइसेंस धारी) को इस माह निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें दिए गए कोर्स में प्रशिक्षण के इच्छुक बेरोजगार और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे कोई भी युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता लगातार प्राप्त करने वालो उक्त सभी वर्ग के पात्र एवं योग्य बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस कोर्स में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तारीख 26 जून 2023 तक है।
यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा इस इसमें कोर्स पूर्ण होने तक आवास-भोजन की पूरी व्यवस्था के लिए कोई भी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीे लिया जाएगा। और छत्तीसगढ़ शासन परिवहन एवं यातायात विभाग के अंतर्गत चलाये जा रहे इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड टैफिक रिसर्च के माध्यम से लाभ लेने के लिए टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं इच्छानुसार भारी वाहन चलाने के लिए एक साथ आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विभाग
प्रशिक्षण का नाम
अनिवार्यता / योग्यता
आयु सीमा
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला सहकारी विकास समिति, मर्यादित रायपुर परिसर के द्वितीय तल, कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 34 में ऑफिस टाइम में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन जमा कर सकते है । साथ ही इस ट्रेनिंग के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4915063 पर तुरंत संपर्क कर सकते है।
0 Comments