Ticker

6/recent/ticker-posts

RAIPUR COMMERCIAL COURT CLASS THREE VACANCY 2023 | रायपुर कमर्शियल कोर्ट में तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी

RAIPUR COMMERCIAL COURT CLASS THREE VACANCY 2023 | रायपुर कमर्शियल कोर्ट में तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी

कार्यालय न्यायाधीश, कॉमर्शियल कोर्ट, जिला स्तर नवा रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर की स्थापना में निम्नानुसार सहायक प्रोग्रामर, शीघ्रलेखक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, टायपिस्ट / सेल अमीन के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं :-


RAIPUR COMMERCIAL COURT CLASS THREE VACANCY 2023 | रायपुर कमर्शियल कोर्ट में तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय : न्यायाधीश, कॉमर्शियल कोर्ट 
(जिला स्तर ) अटल नगर नवा रायपुर, 
जिला रायपूर (छ०ग०) (द्वितीय तल, 
योजना भवन, सेक्टर-19, 
अटल नगर, जिला- रायपुर (छ0ग0)

रिक्त पदों के नाम

सहायक प्रोग्रामर

शीघ्रलेखक (बैकलॉग)

डाटा एन्ट्री आपरेटर

सहायक श्रेणी -3

(टायपिस्ट / सेल अमीन )

रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  6 

अनारक्षित  - 3 
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 2 
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   - 1 
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


पदों की श्रेणी 

तृतीय श्रेणी 

पदों की प्रवृत्ति

नियमित पद 


अनिवार्यता / योग्यता

कंप्यूटर कोर्स 


वेतनमान

छत्तीसगढ़ स्टेट तृतीय श्रेणी नियम के अनुसार 5200 - 20200 और 2800 ग्रेड पे 

आयु सीमा

40 वर्ष 

परीक्षा तिथि

-

आवेदन की अंतिम तिथि

30/06/2023

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30/06/2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद - सहायक प्रोग्रामर, शीघ्रलेखक, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टायपिस्ट एवं सेल अमीन के पद नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, न्यायाधीश, कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर), द्वितीय तल, योजना भवन, सेक्टर 19 नया रायपुर (छ0ग0) पिन कोड नंबर 492002 के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स पर डाले जा सकेगें। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


नियम एवं शर्तें

(3) चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र असत्य पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को सूचना दिये बिना उनकी सेवा समाप्त किया जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी ।

(4) उपरोक्त पदों की भर्ती प्रकिया / चयन के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी के द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की

मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । (5) आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।

(6) जो अभ्यर्थी शासकीय सेवा / निगम / मण्डल / उपक्रम में कार्यरत हैं, उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

(7) कोई पुरूष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नी जीवित हो और कोई महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित है वह नियुक्ति का पात्र नहीं होगा, परन्तु यदि शासन का यह समाधान हो जाये कि ऐसा करने का विशेष कारण है, तो ऐसे अभ्यर्थी इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगा ।

(8) कोई भी अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध का सिद्धदोष ठहराया गया हो वह नियुक्ति का पात्र नहीं होगा ।

(9) यदि विज्ञापित रिक्त पदों के विरूद्ध अत्यधिक संख्या में आवेदन प्रस्तुत होते हैं, तो ऐसे पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकेगी । जिसकी नियुक्ति हेतु चयन विधि से यथा समय अवगत कराया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदन पत्रों की परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन कॉमर्शि की वेबसाईट https://commercialcourt.cg.gov.in/ पर अपलोड किया जावेगा तथा सूचन चस्पा किया 4/7 R जायेगा। उक्त प्रकाशन के संबंध में यदि कोई आपत्ति हो तो आवेदक 07 दिवस के भीतर स्वतः आकर लिखित आपत्ति चयन समिति के समक्ष पेश कर सकेंगे। अंतिम पात्र सूची आपत्ति के निराकरण पश्चात् वेबसाईट https:// commercialcourt.cg.gov.in/ पर प्रकाशित की जायेगी । 

कौशल परीक्षा के आधार पर चयन होगा 









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

RAIPUR COMMERCIAL COURT CLASS THREE VACANCY 2023 | रायपुर कमर्शियल कोर्ट में तृतीय श्रेणी पदों की वेकेंसी, RAIPUR COURT COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023


Reactions

Post a Comment

0 Comments