Ticker

6/recent/ticker-posts

JASHPUR NHM VACANCY 2023 | जशपुर के एनएचएम स्वास्थ्य विभाग में बहुत से प्रकार के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 45 पदों की वेकेंसी

JASHPUR NHM VACANCY 2023 | जशपुर के एनएचएम स्वास्थ्य विभाग में बहुत से प्रकार के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 45 पदों की वेकेंसी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर (छ.ग.) के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 8/06/2023 से 25/6/2023 शाम 05:00 बजे तक जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तें तथा ऑनलाईन आवेदन हेतु अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं रिक्त संविदा पदों हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही मान्य किए जायेंगे।


JASHPUR NHM VACANCY 2023 | जशपुर के एनएचएम स्वास्थ्य विभाग में बहुत से प्रकार के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 45 पदों की वेकेंसी

विभाग

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा
स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर छ.ग

(जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई ) 
(dpmu.jas@gmail.com, cmohealth@gmail.com)

Ph No 07763223375
Fax No-07763220654


रिक्त पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या  -  45 
अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -

पदों की श्रेणी 

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी 

रिक्त पदों के नाम 

Nursing Officer (NHM)

Community Nurse (NMHP)

Laboratory Technicians (NHM)

Laboratory Technicians- DPHL(IDSP)

Physiotherapist (Rehabilitation Worker)

ANM (RBSK)

Pharmacists (RBSK)

Attendant (NRC)

Lab Assistant

Nursing Officer ICU

Sanitary Attendant (NPHCE)

Support Staff (Housekeeping)

Security Guard

BLOCK Supervisor VBD

Junior. Secretrial Assistant (PADA)

OT Technician (LaQsya FRUS)

ANM

Secretrial Assistant (Medical record officer)

MO-AYUSH RBSK Male

MO- AYUSH RBSK Female


पदों की प्रवृत्ति 

संविदा


अनिवार्यता / योग्यता 

पीडीएफ में सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के योग्यता की जानकारी दी गई है 

वेतनमान 

एनएचएम के नियम के तहत सभी पदों के लिए वेतनमान की जानकारी पीडीएफ में दिया गया है 

आयु सीमा 

40 year

परीक्षा तिथि 

-

आवेदन की अंतिम तिथि 

25/6/2023

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 

आवेदन पत्र के संबंध में:-

आवेदक जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in में ऑनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 25/6/2023 सायं 05:00 बजे तक जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in में ऑनलाईन माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें ।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाती   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -


नियम एवं शर्तें

अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हतायें पूर्ण करना आवश्यक है अन्यथा आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा उक्त संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि में जारी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

ऑनलाईन आवेदन करते समय चाही गयी समस्त जानकारी का अवलोकन एवं परीक्षण कर अनिवार्य रूप से भरें। आवेदन भरने के अंतिम तिथि तक आवेदन का सुधार किया जा सकता है इसके उपरांत त्रुटि सुधार का पृथक से मौका नहीं दिया जाएगा।

ऑनलाईन आवेदन करते समय अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों के पूर्णांक एवं प्राप्तांक का योग को भरा जाना अनिवार्य है।


चयन प्रक्रिया 

प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों वं संलग्न दस्तावेजों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूची एवं अन्य सूचना तथा निर्देश का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर के सूचना पटल एवं जिले के बेवसाईट www.jashpur.nic.in में चस्पा / प्रसारित की जायेगी। अन्य किसी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी। अभ्यर्थी समय समय पर नियमित रूप से जिले के बेवसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन करते रहें।

उक्त प्राथमिकता कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षातकार / लिखित परीक्षा हेतु बनाये जाने वाले मेरिट सूची तक ही दी जावेगी ।

प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन तथा लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार / चयन हेतु आमंत्रित किया जावेगा









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9303233188

JASHPUR NHM VACANCY 2023 | जशपुर के एनएचएम स्वास्थ्य विभाग में बहुत से प्रकार के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 45 पदों की वेकेंसी, nhm jashpur bharti 


Reactions

Post a Comment

0 Comments